वटेश्वर महादेव में भव्य दुग्धाभिषेक – हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण की महाप्रसादी
सावन की शिवभक्ति में डूबा आरंग – मंदिर परिसर में गूंजे “ॐ नमः शिवाय” के जयकारे
आरंग।
सावन माह की शुरुआत के साथ ही शिवालयों की नगरी आरंग शिवभक्ति में सराबोर हो गई है। चारों दिशाओं में “ॐ नमः शिवाय” के गगनभेदी जयकारों के बीच बुधवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मित्र धाम समिति एवं पीपला वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा नवातालाब किनारे स्थित प्राचीन वटेश्वर महादेव मंदिर में भव्य दुग्धाभिषेक का आयोजन किया गया।
—
सुबह से उमड़ी भक्तों की भीड़
प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं का तांता वटेश्वर महादेव मंदिर में लगा रहा। भक्तों ने जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक और रुद्राभिषेक कर भोलेनाथ से सुख-समृद्धि और मंगलकामनाएँ कीं। भक्ति गीत और मंत्रोच्चार से पूरा मंदिर परिसर शिवमय हो उठा।
—
हजारों लोगों ने ग्रहण किया महाप्रसाद
दुग्धाभिषेक के उपरांत हलुआ, पुड़ी और छोले का भव्य महाप्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया और आयोजन की सराहना की।
—
धार्मिक महत्व के शमी पौधे का वितरण
कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं को धार्मिक आस्था से जुड़े शमी वृक्ष के पौधे भी भेंट किए गए। इसे पुण्यदायी और सौभाग्यशाली माना जाता है।
—
नगर शिवभक्ति से सराबोर
इस आयोजन में नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूरे दिन भजन-कीर्तन और “हर हर महादेव” के जयकारों से वातावरण गूंजता रहा।