वैश्विक विधायी सम्मेलन में छत्तीसगढ़ की गूंज – नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और दल पहुंचे अमेरिका
रायपुर/बॉस्टन, 6 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अमेरिका के बॉस्टन शहर में आयोजित वैश्विक विधायी सम्मेलन (NCSL Summit 2025) में शिरकत कर प्रदेश का मान बढ़ाया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक अनिला भेड़िया और विधायक संदीप साहू सहित 24 राज्यों के प्रतिनिधिमंडल ने भी भाग लिया।
हावर्ड यूनिवर्सिटी का अवलोकन, डिजिटल डेमोक्रेसी व AI पर चर्चा
सम्मेलन के दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने हावर्ड यूनिवर्सिटी का अवलोकन किया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल डेमोक्रेसी, साइबर सिक्योरिटी, वोटर कॉन्फिडेंस और पॉलिसी इनोवेशन जैसे अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। इस सम्मेलन में 21 राजनीतिक दलों के 130 विधायक व एमएलसी शामिल हुए।
वैश्विक सुशासन से सीखने का अवसर
डॉ. महंत ने कहा –
> “यह सम्मेलन वैश्विक सुशासन की श्रेष्ठ परंपराओं को समझने और उन्हें भारत, विशेषकर छत्तीसगढ़ में लागू करने का शानदार अवसर है। यहां मिली सीख को जनता की सेवा में लगाना हमारा संकल्प है।”
अमेरिकी विधायी प्रणाली का अनुभव
नेता प्रतिपक्ष और उनके साथियों ने बॉस्टन स्टेट हाउस का भ्रमण किया, टीडी गार्डन में आयोजित समारोह में हिस्सा लिया और न्यूटन बेस कैंप में प्रतिनिधिमंडल की गतिविधियों का हिस्सा बने। सम्मेलन का आयोजन नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ स्टेट लेजिस्लेटिव (NCSL) द्वारा 4 से 6 अगस्त तक किया गया।
—
📌 खास बातें:
छत्तीसगढ़ से तीन विधायकों की गरिमामयी भागीदारी।
अमेरिका के विभिन्न विधायी व शैक्षणिक संस्थानों का भ्रमण।
वैश्विक नीति-नवाचार व डिजिटल लोकतंत्र पर संवाद।
—
(मीडिया विभाग – मान. नेताप्रतिपक्ष कार्यालय, रायपुर छ.ग.)