गिरौधपुरी धाम में गुरु खुशवंत साहेब ने किए दर्शन, “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में 350 पौधे रोपे
गिरौधपुरी/बलौदाबाजार/आरंग/रायपुर।
सतनामी समाज की आस्था के पावन स्थल तपोभूमि गिरौधपुरी धाम में आज एक विशेष धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। छत्तीसगढ़ शासन के अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब जी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन, जनप्रतिनिधि और श्रद्धालु शामिल हुए।
—
मुख्य मंदिर से पंचकुंडीय तक किया दर्शन-पूजन
गुरु खुशवंत साहेब जी ने मुख्य मंदिर, छातापहाड़, चरणकुंड, अमृतकुंड, पंचकुंडीय एवं गुरुगद्दी में मत्था टेककर समाज की सुख-समृद्धि, शांति और भाईचारे की प्रार्थना की। इस अवसर पर अखिल भारतीय सतनाम सेना, भाजपा पदाधिकारी, स्थानीय प्रतिनिधि व समाजसेवी भी उनके साथ उपस्थित रहे।
—
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान – 350 पौधे रोपे
दर्शन के बाद पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत गिरौधपुरी धाम के मुख्य द्वार पर 350 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी इस अभियान में सहयोग दिया और धाम को हरियाली का संदेश देने वाला प्रतीक बनाने का संकल्प लिया।
—
गिरौधपुरी – सामाजिक चेतना और सेवा का प्रतीक
विचार-विमर्श के दौरान गुरु खुशवंत साहेब जी ने कहा:
> “गिरौधपुरी केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना, समरसता और सेवा का जीवंत प्रतीक है। आने वाले समय में यहां सेंड निर्माण, भवन-लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। हमारा प्रयास रहेगा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।”
—
कार्यक्रम में शामिल हुए
इस मौके पर अखिल भारतीय सतनाम सेना के पदाधिकारी, समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, वन विभाग अधिकारी, महिला-पुरुष श्रद्धालु एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
—
प्रस्तुति : सत्य के अंजोर (सत्य और समाज की आवाज़)