राष्ट्रीय स्वरूप में सम्पन्न हुआ प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का शपथ ग्रहण समारोह – राजस्थान और दिल्ली से आए अतिथियों का भव्य स्वागत, मुख्यमंत्री ने की प्रोत्साहन राशि की घोषणा
रायपुर, 27 जुलाई 2025।
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आज रायपुर में ऐतिहासिक गरिमा और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के अलावा राजस्थान, दिल्ली, बिहार, असम, उड़ीसा, मुंबई और नागपुर से आए सतनाम समाज के अनुयायियों की बड़ी संख्या देखी गई।
—
मुख्यमंत्री ने की प्रोत्साहन राशि की घोषणा
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने 100 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया और राज्य शासन की ओर से प्रत्येक छात्र को ₹5000 की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राशि छात्रों के उत्साहवर्धन और आगे की पढ़ाई में सहयोग के लिए दी जा रही है।
—मुख्य अतिथि –
माननीय श्री विष्णुदेव साय जी (मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन)
अध्यक्षता –
माननीय श्री रमन सिंह जी (विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़, पूर्व मुख्यमंत्री)
विशिष्ट अतिथि –
माननीय श्री विजय शर्मा जी (उप मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन)
विशिष्ट अतिथिगण
माननीय श्री दयालदास बघेल जी(खाद्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन)
माननीय श्रीमती कमलेश जांगड़े जी(सांसद)
माननीय गुरु खुशवंत साहेब जी(विधायक आरंग)
माननीय श्री पुनु लाल मोहले जी(विधायक मंगेली)
माननीय श्री डोमन लाल कोसरेवाड़ा जी(विधायक)
माननीय श्री दिलीप लहरिया जी(विधायक)
माननीय श्रीमती उत्तरी जांगड़े जी(विधायक)
माननीय श्रीमती कविता प्राण लहरे जी(विधायक )
माननीय श्रीमती शेष हरबंस जी(विधायक)
माननीय श्रीमती हर्षिता बघेल जी(विधायक)
—
विनीता (प्रदेश पदाधिकारीगण, प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज)
एल. एल. कौशले
सरजू प्रसाद धृतलहरे
शेषम लाल ध्रुवहरे
डॉ. विनेश लाल जांगड़े
श्रीमती सुशीला सोनवानी
मोहन बंजारे
श्यामसिंह टंडे
विनेश बंजार
लक्ष्मी कांता कोसरेहा
राजमसिह पी.एल. कोसरेहा
एस. आर. बंजारे
बृजलाल बास टंडन
श्रीमती बिशा आकोले
श्रीमती ज्योति जोशी
श्रीमती रजनी डांगे
नौर सिंह डोंगी
इमर प्रसाद मनहरे
यादव राम हिरवानी
विरेंद्र कुमार अंजनले
उपेंद्र प्रसाद बघेल
श्याम लाल सिनारे
बृजलाल दास जांगड़े
विजय बंजारे
संतोष बांधे
सत्येंद्र खुटे
सुभाष अंजलि बर्माल (महिला प्रकोष्ठ)
प्रदीप शृंगी (युवा प्रकोष्ठ)
—
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण
बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान
प्रदेश भर से समाज के गणमान्य जनों की उपस्थिति
—
आयोजक:
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज, रायपुर
संपर्क:
मोहन बंजारे – 9575899100
दिनेश बंजारे – 9584210885
प्रदीप श्रुंगी – 9301010120
अशोक बंजारे – 9826993019
—
राजस्थान और दिल्ली से विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी
इस राष्ट्रीय समारोह में राजस्थान के खवासपुरा (जोधपुर) से आए महेन्द्र सतनामी, सरपंच प्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ मांगीलाल सतनामी, ओमप्रकाश फौजी और सूरज कुमार (जोधपुर) भी उपस्थित रहे।
दिल्ली सतनामी समाज के अध्यक्ष डॉ. जगजीवन खरे भी समारोह में शामिल हुए। इन सभी अतिथियों का प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज अध्यक्ष एल.एल. कोसले और अन्य पदाधिकारियों द्वारा परंपरागत रीति से स्वागत किया गया।
—
महेन्द्र सतनामी का अनुभव
महेन्द्र सतनामी ने रायपुर में अपने पहले आगमन पर कहा –
> “यह आयोजन बेहद शानदार रहा। छत्तीसगढ़ के सतनाम समाज का प्रेम और अपनापन अविस्मरणीय है। समाज के केंद्रीय मंत्री, सांसद और विधायकों से मुलाकात कर अच्छा अनुभव रहा। मैं समाज के सभी सदस्यों से अपील करता हूँ कि अपने जनप्रतिनिधियों का हाथ मजबूत करें और समाज के विकास में सहभागी बनें।”
गुरु घासीदास व्यावसायिक परिसर रावा भाठा के सदस्यगण भी शामिल हुए इस भव्य आयोजन का हिस्सा बने अध्यक्ष श्री टोमन बंजारे , डॉ एस आर पात्रे जी सचिव,कोषाध्यक्ष श्री मोहन बंजारे, श्री राकेश बंजारे एवं सुनील महिलांगे एवं इंद्र कुमार सभी उपस्थित रहे।
—
मुख्य विशेषताएँ
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं 100 छात्रों का सम्मान।
मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक छात्र को ₹5000 प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा।
8 राज्यों से सतनाम पंथ के अनुयायियों की उपस्थिति से कार्यक्रम का राष्ट्रीय स्वरूप।
समाज की विभिन्न मांगों को मंच से सरकार तक पहुँचाया गया।
समाज की एकजुटता और प्रगति पर सार्थक चर्चा।