बीरगांव में विकास की रफ्तार तेज – अटल परिसर और गार्डन निर्माण कार्य का निरीक्षण, 15 अगस्त तक होगा पूर्ण
बीरगांव, 28 जुलाई 2025।
नगर निगम बीरगांव में बुनियादी ढांचे और जनसुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में काम तेज हो गया है। आज निगम के PWD प्रभारी इकराम अहमद ने वार्ड 16 स्थित अटल परिसर और वार्ड 10 स्थित RTO ऑफिस के पास गार्डन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
—
50 लाख की लागत से अटल परिसर, 149 लाख में गार्डन निर्माण
वार्ड 16 में अधोसंरचना मद अंतर्गत अटल परिसर का निर्माण कार्य 50 लाख रुपये की लागत से हो रहा है।
वहीं, वार्ड 10 में 15वें वित्त आयोग अंतर्गत गार्डन निर्माण कार्य 149 लाख रुपये की लागत से जारी है।
निरीक्षण के दौरान ठेकेदार को निर्देश दिया गया कि दोनों कार्यों को गुणवत्ता मापदंडों के अनुरूप 15 अगस्त 2025 से पूर्व पूर्ण करें।
—
महापौर का विजन – सैर-सपाटे और मॉर्निंग वॉक के लिए आधुनिक सुविधाएं
नगर निगम बीरगांव के महापौर नंदलाल देवांगन का कहना है कि शहर की जनता को सैर-सपाटे और मॉर्निंग वॉक हेतु जल्द से जल्द उत्तम गार्डन और अटल परिसर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे न केवल मनोरंजन बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवनशैली को भी बढ़ावा मिलेगा।
—
निरीक्षण में मौजूद अधिकारी
इस निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता अंचल दीवान और उप अभियंता नितिश अमन साहू भी मौजूद रहे।