तालाबों के सौंदर्यकरण कार्यों का महापौर व एलडब्ल्यूडी प्रभारी ने किया निरीक्षण
बिरगांव, 10 जुलाई 2025 |
नगर निगम बिरगांव के महापौर श्री नंदलाल देवांगन एवं लोक निर्माण विभाग (एलडब्ल्यूडी) के प्रभारी श्री इकराम अहमद ने आज नगर निगम क्षेत्र में चल रहे तालाबों के सौंदर्यकरण कार्यों का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदारों को निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्य तय समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्वक पूर्ण किए जाएं।
निरीक्षण के तहत तीन प्रमुख तालाबों का जायजा लिया गया—
वार्ड क्रं. 10 स्थित खदान डबरी तालाब
वार्ड क्रं. 32 स्थित मोतीसागर तालाब
वार्ड क्रं. 05 उरला स्थित चौखड़िया तालाब
महापौर श्री देवांगन ने कहा कि तालाब केवल जल स्रोत नहीं, बल्कि नगर की सुंदरता और पारिस्थितिकी का अहम हिस्सा हैं। इनका वैज्ञानिक एवं सौंदर्यपरक विकास निगम की प्राथमिकता है।
प्रभारी श्री इकराम अहमद ने ठेकेदारों को चेताया कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा देरी स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर पार्षद सूदन सिकली, श्रीमती पुष्पा आशीष यादव, श्री डिकेंस सिन्हा सहित निगम के अधिकारी उप अभियंता श्री अंचल दीवान एवं श्रीमती रंजीता कृष्णन ठाकुर भी उपस्थित रहे।
नगर निगम बिरगांव द्वारा शहर के प्राकृतिक जल स्रोतों को संरक्षित करने एवं उन्हें पर्यटन और आम नागरिकों के लिए आकर्षक स्थल के रूप में विकसित करने का यह प्रयास सराहनीय है।