“छात्र जीवन अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ पल होता है” — किरण देव
जगदलपुर |
जगदलपुर विधानसभा अंतर्गत दरभा विकासखण्ड के ग्राम चिंगपाल में शुक्रवार को विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन बड़े उत्साह और गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव, जबकि अध्यक्षता की चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल ने।
🎉 नवप्रवेशी बच्चों का हुआ पारंपरिक स्वागत
शाला प्रवेशोत्सव के दौरान नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर और गणवेश व पाठ्यपुस्तकें वितरित कर किया गया। बच्चों को जाति प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
📢 “शिक्षा से ही सशक्त समाज का निर्माण संभव” — किरण देव
अपने प्रेरणादायक संबोधन में विधायक किरण देव ने कहा:
> “छात्र जीवन, जीवन का सबसे सुंदर और निर्णायक काल होता है। शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे हम एक समृद्ध और सशक्त समाज की नींव रख सकते हैं। हमारी सरकार शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार के लिए प्रतिबद्ध है।”
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं। शिक्षकों से भी उन्होंने आह्वान किया कि बस्तर के प्रतिभाशाली बच्चों को उचित अवसर देकर उन्हें संवारा जाए।
🏫 विधायक विनायक गोयल ने बच्चों को दी शुभकामनाएं
विधायक श्री विनायक गोयल ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे पढ़ाई में लक्ष्य तय करें और मेहनत से सफलता प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि बस्तर में प्रतिभा की कोई कमी नहीं, ज़रूरत है तो सिर्फ दिशा और प्रोत्साहन की।
🌳 “एक पेड़ माँ के नाम” योजना के तहत पौधारोपण
कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रांगण में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया, जिसमें अतिथियों ने फलदार पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
👥 कार्यक्रम में ये रहे प्रमुख उपस्थितिजन:
विद्याशरण तिवारी, जनपद अध्यक्ष मानकदई कश्यप, उपाध्यक्ष हरिप्रसाद जिला पंचायत सदस्य संपत्ति नाग, गागराराम, जयमनी मौर्य, राजू सोढ़ी सरपंच जयराम बघेल, सूबेदार बघेल, रैतूराम, देवीप्रसाद बेंजाम सीईओ वीरेंद्र बहादुर, डीईओ बलिराम बघेल, डीएमसी अखिलेश मिश्रा, बीईओ जगदीश पात्र क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, शिक्षक, पालक और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।