“आगे बढ़ने का सबसे सशक्त माध्यम शिक्षा है” — विधायक गुरु खुशवंत
आरंग।
शासकीय पीएम श्री अरुंधति देवी उत्कृष्ट विद्यालय में शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ शाला प्रवेश उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और छत्तीसगढ़ सरकार की शिक्षा नीतियों को प्रेरणादायक बताया।
विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा—
> “शिक्षा ही एकमात्र ऐसा माध्यम है जिससे व्यक्ति जीवन में हर मुकाम हासिल कर सकता है। यह सबसे शक्तिशाली हथियार है, जो समाज में बदलाव लाने की क्षमता रखता है।”
कार्यक्रम में शैक्षणिक, खेल, प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही नवप्रवेशी छात्रों का पारंपरिक रूप से गुलाल लगाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया तथा उन्हें निशुल्क पाठ्यपुस्तकें प्रदान की गईं।
“सरस्वती साइकिल योजना” के तहत बालिकाओं को मुफ्त साइकिलें वितरित की गईं, जिससे छात्राओं को स्कूल आने-जाने में सुविधा होगी और शिक्षा के प्रति उनकी निरंतरता बनी रहेगी।
इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने आरंग ब्लॉक के शैक्षणिक नवाचारों की जानकारी साझा की। विद्यालय का प्रतिवेदन प्राचार्य हरीश शर्मा व एसएमडीसी अध्यक्ष खिलेश धुरंधर ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ध्रुव कुमार मिर्धा (अध्यक्ष, चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड) ने की। उन्होंने कहा—
> “शिक्षा वह अमूल्य धन है जिसे कोई चुरा नहीं सकता।”
“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत विद्यालय परिसर में फलदार एवं शोभायमान पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में पंथी नृत्य, देशभक्ति गीतों पर नृत्य और रीमिक्स प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। संचालन शिक्षक अरविंद वैष्णव ने किया व आभार प्रदर्शन उपप्राचार्य अरुंधति लोकेश्वर साहू ने किया।
प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति:
भाजपा मंडल अध्यक्ष देवनाथ साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष हीरामन कोसले, सभापति चितरेखा परमार, नरेंद्र लोधी, भानुमति राकेश सोनकर, सुनीता धुरंधर, सेवती साहू, पुष्कर साहू सहित कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।
उल्लेखनीय सहभागिता:
एसएमडीसी सदस्य महेंद्र ठाकुर, ओमप्रकाश मिर्धा, रेखराज अग्रवाल, अनूप योगी, शब्बीर चौहान, रोहिणी साहू, अजय सिंधिया, उपप्राचार्य आकाश विश्वास, शिक्षकगण मनोज शर्मा, कनकलता वर्मा, युवराज मिश्रा, एसके देवांगन, मार्टिन सर, विकास पाठक, उमाशंकर यादव सहित बड़ी संख्या में पालकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।