रायपुर पुलिस दिनांक 03.06.25
विवरण – प्रार्थी समीर धु्रव ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम छपोरा में रहता है तथा रोजी मजदुरी का कार्य करता है। दिनांक 06.05.2025 को प्रार्थी अपने छोटे भाई के साथ दोपहिया वाहन क्रमांक सीजी/22/ए ई/5314 को लेकर गया था तथा मांढर शराब दुकान के पास करीबन शाम 07.30 बजे पहुचे थे, रास्ते में सामने से आ रही दोपहिया वाहन से टकरा जाने पर विवाद होने पर दोपहिया वाहन को छोड़कर वहां से भाग गये, दोपहिया वाहन में 01 नग मोबाईल फोन था। कुछ देर पश्चात् प्रार्थी वाहन को छोड़े हुए पर जाकर देखा तो पाया कि प्रार्थी की दोपहिया वाहन उस स्थान पर नही थी। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी की दोपहिया वाहन को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 272/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ घटना के संबंध में प्रार्थी तथा उसके छोटे भाई एवं आस-पास के लोगों से घटना के संबध में भी विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी का पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये थे। इसी दौरान टीम के सदसों को प्रकरण में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा धरसींवा निवासी तापेश्वर कुमार यादव उर्फ पिं्रस की पतासाजी कर पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।
जिस पर आरोपी तापेश्वर यादव उर्फ पिं्रस को गिरफ्तार कर उसके *कब्जे से चोरी की 01 नग दोपहिया वाहन एवं 01 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 50,000/- रूपये जप्त* कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।
*गिरफ्तार आरोपी- तापेश्वर सिंह यादव उर्फ प्रिंस पिता विशेश्वर यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम मोथावारी थाना कटोरिया जिला बांका बिहार हाल पता बाजार चौक धनेली थाना धरसींवा जिला रायपुर।*