*रायपुर: बात करते है रायपुर राजधानी के धरसीवां क्षेत्र *ग्राम गिरौद में तीन महीने में ही दिखने लगा शानदार विकास कार्य *
नल जल,बिजली,स्वास्थ्य,शिक्षा ,सड़क नाली में विशेष ध्यान~सरपंच मधु जयकिरण वर्मा एवं प्रतिनिधि हरिशंकर वर्मा
(1) हर हफ्ते पंचायत में लगती हैं,
1 से 2 बार स्वास्थ शिविर |
(2) बरसात आने से पहले नालियों की सफाई,
(3) बरसात लगने से पहले बिजली विभाग द्वारा नया पेनल बॉक्स,नया केबल ,नया ट्रांसफार्मर,नया बिजली पोल,
(4) अवैध कब्जा को रोकने के लिए खेल मैदान,सरकारी जमीन में आहता निर्माण
(5) गांव की डोंगिया तालाब और पचरी तालाब की सफाई और तालाब में पानी भरने का कार्य किया गया
(6) गांव में 28 एकड़ में फैली
तालाब को सजाने और सौंदर्यकरण के लिए जनपद में आवेदन
(7) 4 लाख की नाली निर्माण कार्य की स्वीकृति जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर निषाद जी द्वारा
(8) 3 लाख की नाली निर्माण कार्य की स्वीकृत सभापति जनपद पंचायत लक्ष्मी खिलेंद्र द्वारा और 1 लाख की सीसीटीवी कैमरा
(9) गांव के स्कूल में टाइल्स और रंग रोवन का कार्य किया गया
(10) नवरात्रि में गांव की शीतला माता मंदिर में रंग रोवन कार्य
(11)गांव से लगे इंडस्ट्रीज में पढ़े लिखे लोगों को रोजगार दिलाना अभी 13 लोगों का रेगुलर नौकरी में लगा चुके हे |
(12) गांव में अवैध शराब बंद ,चौक चौराहा में दारू पीना बंद आदि कार्य अभी तक किए जा चुके है | गिरौद का सरपंच मधु जयकिरण वर्मा एवं प्रतिनिधि हरिशंकर वर्मा का कहना है, की अभी पांच वर्ष बाकी है इसमें हमारे ग्राम गिरौद को सर्व सुविधा युक्त बनाने का संकल्प है और सभी ग्रामवासी के सेवा में हमेशा तत्पर रहने और आशीर्वाद मिलते रहने की बात कही|