*उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के हरदुआगंज में असामाजिक संगठनों से जुड़े गुंडों ने चार मुस्लिम मीट सप्लायरों को बीच सड़क पर पुलिस के सामने बेरहमी से पीटा*
उनके हाथ-पांव बांधे, लोडर को आग के हवाले किया और दिल्ली-कानपुर हाईवे को एक घंटे तक जाम किया।
भीड़ ने पुलिस कर्मियों से धक्का-मुक्की की, पीआरवी की गाड़ी के शीशे तोड़े और कानून को ठेंगा दिखाते हुए सड़क पर मांस फेंककर सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश की। यह सिर्फ एक कानून-व्यवस्था का नहीं, बल्कि मुस्लिम और गरीब तबके के व्यापार पर संगठित हमला है।
दो दिन बाद आरोपियों का पुलिस की गिरफ्त से बाहर होना पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल है।
आज मॉब लिंचिंग पीड़ितों से मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना और हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया।
@upgovt से हमारी माँगें:
1. सभी हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी हो व उन पर संगीन धाराओं में मुकदमा चले।
2. पीड़ितों को उचित इलाज व्यवस्था और मुआवज़ा दिया जाए।
@cmoffice_up
@myogi_adityanath