बिरगांव में “प्रोजेक्ट धड़कन” का शुभारंभ – 150 बच्चों की हृदय जांच और निःशुल्क उपचार की शुरुआत
बिरगांव, 28 जुलाई 2025 – बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर एक ऐतिहासिक पहल करते हुए बिरगांव नगर निगम, जिला प्रशासन और सत्य साईं हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से आज “प्रोजेक्ट धड़कन” का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत निगम वार्ड क्रमांक 28, आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 20, गाज़ी नगर से महापौर नंदलाल देवांगन के करकमलों द्वारा की गई।इस विशेष स्वास्थ्य अभियान के तहत जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की जांच और निःशुल्क उपचार की व्यवस्था की जाएगी। शुभारंभ दिवस पर ही लगभग 150 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
—
प्रोजेक्ट धड़कन – क्या है उद्देश्य?
इस योजना का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों और सरकारी स्कूलों के बच्चों में हृदय रोग के लक्षणों की प्रारंभिक पहचान और समय पर इलाज सुनिश्चित करना है। जांच के दौरान डॉक्टरों की टीम विशेष रूप से निम्नलिखित लक्षणों पर ध्यान देगी:
तेज धड़कन
वजन न बढ़ना
शरीर में नीलापन
बार-बार सर्दी-खांसी होना
सांस लेने में तकलीफ
—
कौन-कौन रहे मौजूद?
कार्यक्रम में महापौर नंदलाल देवांगन, निगम के पार्षद एवं MIC सदस्य इकराम अहमद, आडवाणी स्कूल के प्रिंसिपल सिरमौर सर, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी तथा सत्य साईं हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम मौजूद रही।
—
भविष्य की योजना
नगर निगम ने बताया कि आगामी दिनों में इस अभियान को सभी वार्डों और आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुँचाया जाएगा, ताकि हर जरूरतमंद बच्चे को समय पर जांच और उपचार मिल सके।
—
(रिपोर्ट: सत्य के अंजोर न्यूज़)