रायपुर पुलिस दिनांक 25.05.2025
न्यायालय से पेशी के दौरान फरार आरोपी मनीष साहू उर्फ गोलु गरियाबंद से गिरफ्तार
महासंमुद जेल से एन.डी.पी.एस के मामले मे जेल मे निरूद्व आरोपी को लाया लाया गया था प्रोटेक्शन वारंट मे
थाना सिविल लाईन रायपुर में अपराध क्र 154/25 धारा 262 bns का मुकदमा दर्ज कर की जा रही थी आरोपी की पता तलाश
*विवरण*- पेडिग प्रकरणों को संज्ञान में लेते हुये ,पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा ,रायपुर रेंज ,एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लाल उमेन्द सिंह द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को फरार आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित करने के साथ ही समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्र फरार आरोपी के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
घटना दिनांक 11.04.2025 को आरोपी मनीष साहू को केन्द्रीय जेल रायपुर से जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर पेशी हेतु लाया गया था जो पेशी दिलाकर वापस ले जाते समय आरोपी न्यायालय के वाहन पार्किग स्थल के पास भीड का फायदा उठाकर हथकडी को हाथ से खिसकाकर चकमा देकर भाग गया था,रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन रायपुर में अपराध क्रमंाक 154/25 धारा 262 bns कायम कर विवेचना मे लिया गया था विवेचना दौरान पता तलाश के दौरान पता चला कि आरोपी गरियाबंद ने अपने मामा के घर मे रह रहा लुक छिप कर रह रहा है , जिसे दिनांक 24.05.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमांड पर पेश किया गया है।
*गिरफ्तार आरोपी*
मनीष साहू उर्फ गोलु साहू पिता स्वः बल्ला साहू उम्र 34 वर्ष सा0 मठपुरैना भोलेनाथ मंदिर के वाला घर थाना टिकरापारा रायपुर