समाधान शिविर का आयोजन दिनांक 22 मई 2025 को वार्ड क्रमांक 14 रामायण मेला मैदान रावाभाठा नगर निगम बिरगांव में आयोजित किया गया ।
राज्य शासन के निर्देशानुसार सुशासन तिहार 2025 के तहत प्रथम चरण में दिनांक 8 से 11 अप्रैल 2025 के बीच नगर निगम बिरगांव के सभी 40 वार्डों में सुशासन तिहार का आयोजन किया गया था। जिसमें आम जनों से उनकी आवश्यकताओं से संबंधित आवेदन लिए गए थे। इस दौरान करीब 4500 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसकी ऑनलाइन एंट्री की गई। तत्पश्चात इन आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभागों को ऑनलाइन और पत्रों के माध्यम से भेजा गया। दूसरे चरण में निगम द्वारा उन आवेदन पत्रों को विभागवार छटनी कर संबंधित विभागों को भेजकर नगर निगम स्तर के आवेदनों का निगम स्तर पर और अन्य विभाग के स्तर का अन्य विभागों द्वारा उन आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया। इसके तीसरे चरण में समाधान शिविर का आयोजन दिनांक 22 मई 2025 को वार्ड क्रमांक 14 रामायण मेला मैदान रावाभाठा नगर निगम बिरगांव में आयोजित किया गया । इस समाधान शिविर में प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी विभिन्न विभागों तथा नगर निगम बीरगांव द्वारा दी गई। विभिन्न विभागों द्वारा प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों का जो निराकरण किया गया था उसे पढ़कर सुनाया गया इस समाधान शिविर में हितग्राही मूलक योजनाओं से संबंधित हितग्राहियों को इसका लाभ भी दिया गया।
इस समाधान शिविर में नगर निगम द्वारा 70 हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण किया गया। इसी प्रकार श्रम विभाग द्वारा 20 हितग्राहियों को मजदूर कार्ड, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 13 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, भू राजस्व विभाग तहसीलदार द्वारा 05 हितकारी को ऋण पुस्तिका एवं 07 हितग्राहियों को आय प्रमाण पत्र, समाज कल्याण विभाग द्वारा 01 श्रवण यंत्र और 01 व्हीलचेयर, परिवहन कार्यालय द्वारा 06 ड्राइविंग लाइसेंस, शिक्षा विभाग द्वारा 02 शिक्षा उपकरण, नगर निगम के प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा द्वारा 8 हितग्राहियों को चेक वितरण, महिला बाल विकास द्वारा 05 महिलाओं की गोद भराई, 05 बच्चों का अन्नप्राशन, 03 किशोरी बालिकाओं का सम्मान एवं 03 स्वस्थ बच्चों का सम्मान माननीय विधायक महोदय के करकमलों से किया गया।
इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, श्रम विभाग, परिवहन विभाग खाद्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, आबकारी विभाग, पुलिस विभाग, कृषि विभाग, आयुर्वेद विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग
क्रेडा, सी एस आई डी सी,
टी बी उन्मूलन,बिज़ली विभाग तथा निगम के प्रधानमंत्री आवास, पी एम स्वनिधि, पी एम विश्वकर्मा, राशन कार्ड, जन्म मृत्यु पंजीयन,पेंशन, लोक निर्माण शाखा, जल प्रदाय शाखा, विद्युत शाखा,
स्वास्थ्य और सफाई विभाग का स्टॉल लगाया गया था। इस शिविर में इन स्टालों के माध्यम से आवेदनों का निराकरण किया गया।
इस समाधान शिविर में पूर्व से प्राप्त आवेदनों के समाधान के अलावा नए आवेदन भी प्राप्त किए गए। आज शिविर में नए 344 आवेदन प्राप्त हुए।
जिसका निराकरण अगले एक हफ्ते की किया जाएगा।
इस समाधान शिविर में रायपुर ग्रामीण के विधायक माननीय विधायक श्री मोतीलाल साहू जी, नगर पालिक निगम बिरगांव के माननीय महापौर श्री नंदलाल देवांगन जी, सभापति श्री कृपाराम निषाद जी, श्री इकराम अहमद एम आई सी मेंबर, मोहम्मद रियाज एमआईसी मेंबर, श्रीमती भारती नंदू चंद्राकर एमआईसी मेंबर, डॉ संतोष साहू एमआईसी मेंबर, नेता प्रतिपक्ष श्री ओम प्रकाश साहू, पार्षद श्री पति राम साहू, श्री केहरू राम साहू, श्री वेदराम साहू, श्री शिव साहू, श्रीमती पुष्पा आशीष यादव, श्री दीनू निषाद, श्रीमती ज्ञानेश्वरी मिर्जा, श्रीमती मारकंडे, श्री अश्वनी यादव, श्री समार राम पात्रे, श्री शरद साहू, श्री दीपक साहू, एस डी एम श्री नंदकुमार चौबे जी, निगम आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा एवं विभिन्न विभागों के तथा निगम के अधिकारी कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।