सकरी में खराब सड़क के चलते ड्राइवर की लापरवाही से छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति क्षतिग्रस्त
सकरी, 23 अगस्त 2025।
ग्राम पंचायत सकरी में बाजार चौक के पास सड़क की बदहाल स्थिति और गड्ढों के कारण बड़ा हादसा हुआ। खराब रोड और ड्राइवर की लापरवाही से हाईवा गाड़ी असंतुलित होकर बाजार चौक स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रतिमा पूरी तरह टूटकर बिखर गई और उसके ऊपर बना शेड भी क्षतिग्रस्त हो गया।
ग्रामीणों का आक्रोश
इस घटना के बाद ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि खराब रोड और गड्ढों की वजह से यह घटना हुई है। ग्रामीणों ने साफ कहा कि यदि जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे फिर से धरना-प्रदर्शन और उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
पहले भी उठ चुकी थी मांग
इस रोड के निर्माण और मरम्मत की मांग पहले भी कई बार उठाई जा चुकी है। स्थानीय जनपद सदस्य लोकेश बरखा साहू, सरपंच सोनल प्रशांत कुर्रे और वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष नारायण कुर्रे के नेतृत्व में मंडी बोर्ड से प्रस्ताव भी पास हो चुका है। स्थानीय जनप्रतिनिधि में सेक्टर प्रभारी भागवत लहरी. जागेश्वर कुर्रे. महेंद्र गेन्द्रे.मोंगरा पाल.दिन दयाल.अलका. ईश्वर. नेहा.प्रीति.आदि मौजूद थे।,बावजूद इसके अधिकारियों और विधायक की लापरवाही से सड़क का निर्माण कार्य आज तक शुरू नहीं हुआ।
प्रशासन को पहले दिया जा चुका है ज्ञापन
ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले में एसडीएम को पहले ही ज्ञापन सौंपा जा चुका है, लेकिन इसके बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। यही कारण है कि अब उनका धैर्य टूट रहा है और वे आंदोलन की राह पकड़ने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू करने, क्षतिग्रस्त छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को पुनः स्थापित करने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।



