नगीना सांसद श्री चंद्रशेखर आजाद शिमला में अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण संबंधी संसदीय समिति की बैठक में हुए शामिल।
शिमला, 9 जून 2025:
आज शिमला में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के कल्याण से संबंधित संसदीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक 9 जून से शुरू होकर 10 जून तक चलेगी। कार्यक्रम में देशभर से अनेक सांसद, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस बैठक में नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने भी भाग लिया। उन्होंने बैठक के दौरान अनुसूचित जाति और जनजातियों के अधिकारों और कल्याण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा करते हुए ज़मीनी स्तर पर उनके प्रभावी क्रियान्वयन की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि,
“समाज के सबसे पिछड़े तबकों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना केवल एक लक्ष्य नहीं, बल्कि हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी है।”
समिति की यह अध्ययन यात्रा संबंधित विभागों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा और भविष्य की कार्ययोजनाओं पर सुझाव एकत्र करने के उद्देश्य से की जा रही है। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में नीति निर्धारण को लेकर कई महत्त्वपूर्ण चर्चाएं और प्रस्तुतिकरण हुए।