भीम आर्मी भारत एकता मिशन की एक दिवसीय कैडर बैठक सम्पन्न
दर्शन मीरी जी के नेतृत्व में बहुजन महापुरुषों की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प
रायपुर, 03 अगस्त 2025:
रायपुर संभाग अध्यक्ष दर्शन मीरी के नेतृत्व में रविवार को एक दिवसीय कैडर एवं बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ के शीर्ष पदाधिकारी शामिल हुए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव तुलेश दास महंत, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज बंजारे और धमतरी जिलाध्यक्ष चंद्रकांत कुर्रे उपस्थित रहे। वक्ताओं ने भीम आर्मी के कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने बहुजन महापुरुषों के संघर्षों और संवैधानिक मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया।
बैठक में पाखंडवाद के उन्मूलन और समाज में निस्वार्थ भाव से कार्य करने की अपील की गई।
इस दौरान बहुजन समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता, पदाधिकारी और सैकड़ों सामाजिकजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम का नारा:
जोहार! जय भीम! जय संविधान!