भिलाई।
मेघ मल्हार नृत्यधाम कला समिति द्वारा दो दिवसीय डांस, संगीत, नृत्य एवं पेंटिंग का भव्य आयोजन एसएनजीडीएस स्कूल, सेक्टर-4 भिलाई में किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों को सीनियर, जूनियर, सब-जूनियर केटेगरी और ओपन डांस के विभिन्न वर्गों में विभाजित किया गया था।
कार्यक्रम के जूनियर वर्ग में भरतनाट्यम नृत्य में 150 से भी अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कोलंबिया ग्लोबल स्कूल विधानसभा रायपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए सौम्या वर्मा ने शानदार प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अपनी सफलता का श्रेय सौम्या वर्मा ने अपने गुरु नेहा यादव, परिवार तथा अपने विद्यालय को दिया।
सौम्या वर्मा भाजपा बोहरही धाम मंडल धरसीवां के अध्यक्ष श्री हरिशंकर वर्मा की सुपुत्री हैं। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार, विद्यालय और क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।