*प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज लगातार समाज उत्थान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।*
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज पंक्र 3339/2012
नाम एक काम अनेक
1.पढे लिखें समाजिक कार्यकर्ता एवं अधिकारी कर्मचारियों डाक्टरों, इंजीनियर, वरिष्ठ अधिवक्ताओं सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारीयों, प्रबुद्धजनों, जनप्रतिनिधियों का वृहद पंजीकृत सामाजिक संगठन है
2.समाज हित में संस्था का बायलाज ।
3.हर तीन साल में प्रजातांत्रिक ढंग से आम चुनाव। कोई भी संस्था के आजीवन सदस्य एवं तीन साल के नियमित सदस्य चुनाव या मनोनयन से पदाधिकारी बन सकते हैं। सामान्य सहित सभी सदस्यों को मताधिकार का अधिकार।
3.आय व्यय का स्पेशल लेखा जोखा। प्रत्येक वर्ष आमसभा में हिसाब-किताब एवं बजट।
4.छत्तीसगढ प्रदेश का वृहद सामाजिक संगठन प्रत्येक जिला एवं ब्लॉक में पदाधिकारियों गठन।
5.संस्था के बायलाज के अनुसार किसी पार्टी के निर्वाचित विधायक सांसद एवं समाज के कोई भी गुरू संस्था का पदाधिकारी नहीं बन सकते।उनका पदाधिकारियों से ऊपर सम्मान एवं मार्गदर्शन।
6.समाज में अंतिम व्यक्ति तक सहभागिता बढ़ाने समाज आमूल चूल परिवर्तन लाने 14उपसमितियां के गठन का प्रावधान जिसमें साहित्य समिति,महिला समिति, युवा समिति, संघर्ष समिति,विधि प्रकोष्ठ सहित अन्य।
7.गिरौदपुरी धाम मड़वा में 2करोड से अधिक के लागत से 30 कमरे का सर्व सुविधायुक्त “सतनाम धर्मशाला”
8.प्रतिवान गरीब जरुरतमंद समाज के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहन।
9.समाज के कर्मचारी अधिकारी के हक अधिकार के लिए लड़ाई एवं आरक्षण व पदोन्नति में आरक्षण की लड़ाई। संवैधानिक अधिकारों के प्रति समाज के लोगों को जागरूक करना एवंं संवैधानिक अधिकारों के पालन सरकार/शासन प्रशासन से करवाने सतत् प्रयत्नशील।
10.बलौदा बाजार मामले में प्रदेश का पहला सामाजिक संगठन जो पिडित परिवार व सामाजिक अधिवक्तागण को निःशुल्क कानूनी लड़ाई के लिए आर्थिक सहयोग। प्रत्येक जेल में जाकर प्रभावित लोगों से मुलाकात। एवं प्रशासन तक उचित माध्यम से सकारात्मक चर्चा।
11.सामाजिक मुद्दे को लेकर विगत 5 वर्षों से रायपुर से गिरौदपुरी धाम तक सतनाम संदेश यात्रा। जिसमें आरक्षण, बलौदा बाजार जिला नामकरण, गिरौदपुरी धाम को नशामुक्त घोषित कराने। विधानसभा का नामकरण मिनी माता जी के नाम से करने। केन्द्रीय बजट में अनुसूचित जाति के लिए जारी विशेष कम्पोनेन्ट की राशि को केवल अनुसूचित जाति के लिए ही खर्च करने की मांग।
12. सतनाम संदेश मासिक पत्रिका का नियमित प्रकाशन एवं समाज के लेखकों व साहित्यकारों को प्रोत्साहन।
13. प्रदेश के जिला एवं ब्लॉक में क्रियाशील सामाजिक संगठनों से समन्वय।
14. सभी विचार धारा के सामाजिक कार्यकर्ता को सदस्यता एवं पदाधिकारी।
15. राजधानी रायपुर के प्रदेश कार्यालय में नियमित मासिक बैठक।
16. संतों गुरूओं व महापुरुषों की जयंती एवं पुन्य तिथि का आयोजन।
17. गिरौदपुरी धाम संत-समागम मेला के समय प्रत्येक वर्ष भोजन भण्डार,कवि एवं साहित्य संगोष्ठी एवं सतनाम भजन का आयोजन व कलाकार साहित्यकारों का सम्मान।।
18. समाज के नवनिर्वाचित विधायक का एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान।
19. अठगंवा व ग्रामीण कमेटीयो का गठन।
20. खेल एवं खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन।
21. समाज में समाजिक संगठनो के एकीकरण के लिए भागीरथ प्रयास।
22. विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम का आयोजन एवं प्रोत्साहन।
और भी बहुत कुछ संस्था से जुड़कर आजीवन/सामान्य सदस्यता ग्रहण कर समाज हित में बेहतर कार्य करने के लिए आगे आए। समाजिक गतिविधियों को सही दशा दिशा की ओर लेजाने में अपनी महती भुमिका के साथ महत्वपूर्ण सुझाव मार्गदर्शन प्रदान करें ।
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज संगठन आपका हार्दिक स्वागत वंदन अभिनंदन करता है।
विनोद भारती
प्रदेश संरक्षक प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज
9893531928