क्लासिक सिटी कॉलोनी पसुलिडीह टेकारी में भव्य शिव रुद्राभिषेक, महा भंडारा और शिव भजन संध्या का आयोजन

रायपुर।
क्लासिक सिटी कॉलोनी पसुलिडीह टेकारी परिसर में रविवार को भव्य धार्मिक आयोजन हुआ। सुबह 8 बजे से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में शिव रुद्राभिषेक पूजा, महा भंडारा एवं शिव भजन संध्या का श्रद्धालुओं ने दिव्य माहौल में आनंद लिया।
रुद्राभिषेक पूजा एवं शिवलिंग स्थापना
प्रातः 9 बजे से पंडित यश शंकर मिश्रा एवं पंडित आदित्य शंकर मिश्रा के विधि-विधान से चार पार्थिव शिवलिंग एवं एक शिवलिंग सहित कुल पाँच शिवलिंगों पर रुद्राभिषेक पूजा संपन्न कराई गई। श्रद्धालुओं ने सामूहिक पूजा में भाग लेकर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया।
महा भंडारा एवं शिव भजन कार्यक्रम
दोपहर 3 बजे से रात्रि 12 बजे तक निरंतर महा भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
सायं 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक शिव भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसे श्री पोशन साहू (राम कुटीर, पसुलिडीह टेकारी निवासी) द्वारा आयोजित किया गया। भजन संध्या के दौरान शिव स्तुति, हर-हर महादेव के जयकारों और भक्ति गीतों से पूरा परिसर गूंज उठा।
समिति की भूमिका और भक्तों की उपस्थिति
यह समस्त आयोजन क्लासिक सिटी कॉलोनी समिति द्वारा संचालित किया गया। समिति में
अध्यक्ष: कार्तिक लाल यादव
उपाध्यक्ष: धर्मेंद्र बंजारे
सचिव: हरिशंकर वर्मा
कोषाध्यक्ष: विनीता
सहित अजित सिन्हा, विश्वनाथ पांडे, निधि वर्मा, पुरनचंद महतो, सुमित आचार्य, संजय वर्मा, रितेश जांगड़े, सतीश चंद्रा, जय यादव, प्रबोध कुमार, रामनाथ देवांगन, आर.के. द्विवेदी, मनोज त्रिपाठी, दीपक, प्रदीप सिंह और अनेक भक्तगण उपस्थित रहे।
इस भव्य आयोजन ने पूरे क्षेत्र में धार्मिक और आध्यात्मिक माहौल का संचार किया।