बिरगांव: वार्ड 11 मटखनवा तालाब की सफाई को लेकर पार्षद ने उठाई मांग
बिरगांव, रायपुर। नगर पालिक निगम बिरगांव के वार्ड क्रमांक 11 ठाकुर प्यारे लाल वार्ड की पार्षद सुशीला मारकण्डे ने मटखनवा तालाब की सफाई के लिए लगातार मांग उठाई है। पार्षद ने इस संबंध में पहले आयुक्त महोदय को 16 मई को पत्र लिखा था और अब 26 मई को कलेक्टर रायपुर को भी पत्र प्रेषित कर कार्रवाई की मांग की है।
पार्षद सुशीला मारकण्डे ने पत्र में बताया कि मटखनवा तालाब क्षेत्र के आस-पास के लोगों के लिए प्रमुख जलस्रोत है, लेकिन इसकी सफाई नहीं होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तालाब में जलीय जीव और गंदगी फैलने के कारण नहाने और पानी उपयोग में दिक्कतें आ रही हैं।
पार्षद ने कहा कि विकास कार्यों में अवरोध और सफाई न होने से जनता की समस्या बढ़ती जा रही है। इस पर तत्काल ध्यान देकर तालाब की सफाई सुनिश्चित करने की मांग की गई है।
पार्षद का यह भी कहना है कि इस संबंध में पूर्व में भी आवेदन दिया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
—
पत्र की प्रतिलिपि इनको भेजी गई
मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन
नगरिय प्रशासन एवं विकास विभाग
समाचार पत्रों के संपादकगण
—
(सत्य के अंजोर संवाददाता)