📰 छत्तीसगढ़ वंदनीय टीम ने तहसीलदार श्री बी.एल. कुर्रे से की सौजन्य भेंट, भेंट किया समाचार पत्र
📍 धरसींवा तहसील कार्यालय, रायपुर | दिनांक – 22 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ वंदनीय समाचार पत्र की प्रतिनिधि टीम ने आज धरसींवा तहसील कार्यालय में तहसीलदार श्री बी.एल. कुर्रे से सौजन्य भेंट कर समाचार पत्र की प्रति भेंट की।
इस मुलाकात का उद्देश्य प्रशासन और मीडिया के बीच समन्वय को मजबूत बनाना तथा जनहितकारी विषयों पर संवाद स्थापित करना रहा।
इस अवसर पर श्री कुर्रे ने छत्तीसगढ़ वंदनीय द्वारा उठाए जा रहे जनसरोकार के मुद्दों और सशक्त पत्रकारिता की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करते हैं और समाज को जागरूक बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
📸 भेंट के दौरान उपस्थित रहे:
🔹 श्री बी.एल. कुर्रे – तहसीलदार, धरसींवा
🔹 टोमन दास बंजारे – छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ़ एवं चीफ़ एडिटर, सत्य के अंजोर न्यूज
🔹 दुर्गेश वर्मा – प्रधान संपादक, खबर से सबक
🔹 मंजू जायसवाल – कार्यकारी संपादक, खबर से सबक
👉 यह सौजन्य भेंट न केवल एक औपचारिक मुलाकात थी, बल्कि मीडिया और प्रशासन के बीच पारदर्शी संवाद और जनसेवा के साझा प्रयासों की मिसाल भी बनी।
🗞️ छत्तीसगढ़ वंदनीय टीम भविष्य में भी जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाने और जनहित में निष्पक्ष पत्रकारिता करने के लिए संकल्पबद्ध है।