महंगाई पर भड़की कांग्रेस – कहा, “जिस महंगाई को डायन कहा, उसे 11 साल से भाजपा पाल रही है”
📅 रायपुर, 01 जुलाई 2025 | ब्यूरो रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए 1 जुलाई से आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं के दामों में हुई वृद्धि को आम जनता के साथ “अन्याय और मुनाफाखोरी” करार दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस वृद्धि को “तानाशाही फैसला” बताते हुए तत्काल वापस लेने की मांग की है।
🔻 “महंगाई कम करने का वादा, बढ़ाने में बदल गया” – कांग्रेस
धनंजय ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार, जो पहले महंगाई को ‘डायन’ कहकर सत्ता में आई थी, वही अब पिछले 11 वर्षों से उसी महंगाई को पाल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा करने वाली मोदी सरकार अब ट्रेन टिकट, रसोई गैस, बैंक ट्रांजैक्शन, एटीएम चार्ज सहित कई आवश्यक सेवाओं और वस्तुओं के दाम बढ़ा रही है।
🔻 जनता पहले से ही परेशान – अब और चोट
प्रवक्ता ने कहा कि आम जनता पहले ही खाद्य सामग्री, पेट्रोल-डीजल, किताब-कॉपी, कृषि उपकरण, कीटनाशक, स्टील, कपड़ा, जूते, ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स जैसी चीजों के दाम से परेशान है। ऐसे में अब और बढ़ी हुई कीमतें आम आदमी के बजट को और तोड़ रही हैं।
“यह महंगाई से पीड़ित जनता पर कुठाराघात है।” – धनंजय ठाकुर
🔻 रोजगार संकट, मंदी, और अब शुल्क – सरकार का संवेदनहीन रवैया: कांग्रेस
प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा गया कि देश में पहले से रोजगार संकट और व्यापार में मंदी छाई हुई है। किसान महंगे डीजल और खाद-बीज के कारण परेशान हैं। ऐसे में केंद्र को राहत पैकेज देना चाहिए था, लेकिन उन्होंने जनता के जले पर नमक छिड़कने का काम किया है।
कांग्रेस की मांग है कि:
सभी बढ़े हुए शुल्क और दामों को तुरंत वापस लिया जाए।
जीएसटी दरों में जनहितकारी संशोधन किया जाए।
कालाबाजारी और मुनाफाखोरी पर लगाम लगाई जाए।
रोजगार सृजन पर प्राथमिकता दी जाए।
—
🗣️ प्रवक्ता संपर्क:
धनंजय सिंह ठाकुर
वरिष्ठ प्रवक्ता, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी
📞 मोब.: 9826196728