*वीरगति को प्राप्त हुए एडिशनल एसपी श्री आकाश राव गिरीपुंजे की अंतिम विदाई में शामिल हुए रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहु जी *
रायपुर। नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में ड्यूटी के दौरान प्रेशर IED की चपेट में आकर वीरगति को प्राप्त हुए एडिशनल एसपी श्री आकाश राव गिरीपुंजे जी को आज रायपुर के महादेव घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री मोतीलाल साहू जी उपस्थित रहे। उन्होंने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और नम आँखों से वीर अधिकारी की शहादत को नमन किया।
विधायक श्री साहू ने कहा कि –
“शहीद आकाश राव गिरीपुंजे जी की शहादत को प्रदेश कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने अपने कर्तव्य के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। सरकार और जनता उनकी वीरता को हमेशा याद रखेगी।”
अंतिम संस्कार में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, आम नागरिक और परिजनों की भारी उपस्थिति रही। पूरे सम्मान और शोक के साथ लोगों ने नम आँखों से इस जांबाज़ अधिकारी को विदाई दी।
जय हिंद, जय भारत।
🙏 शत् शत् नमन ।