📍 रायपुर, छत्तीसगढ़
दिनांक 9 जून 2025 को एक बेहद संवेदनशील मामला सामने आया, जब ग्राम रावा भाठा प्रगति चौक निवासी दीपक निषाद की पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि महिला को समय पर उचित इलाज नहीं मिल पाया, जिससे उसकी मौत हो गई।
दीपक निषाद द्वारा मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, रायपुर को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था, डिलीवरी हो चुका था। लेकिन ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही के चलते उनकी पत्नी की हालत बिगड़ गई।
परिजनों ने आरोप लगाया कि इंजेक्शन लगाने के बाद महिला की हालत अचानक गंभीर हो गई और कोई भी स्वास्थ्यकर्मी मौके पर उपलब्ध नहीं था। बाद में जब उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, तब तक काफी देर हो चुकी थी। इस घटना के बाद परिजन और ग्रामवासी बड़ी संख्या में ख़मतराई थाना में पहुंचे और वहां उपस्तिथ मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पीड़ित परिवार व ग्रामवासियों ने ज्ञापन सौंपते हुए स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।
दीपक निषाद ने आवेदन में लिखा है कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी गैर जिम्मेदाराना और लापरवाह थे। उन्होंने मांग की कि दोषियों को तत्काल बर्खास्त किया जाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए।