स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का पहली क्लास के 48 बच्चों के लिए लॉटरी सिस्टम से बच्चो के चयन की प्रक्रिया का आयोजन किया था जहां लॉटरी की शुरुआत नगर पालिक निगम बीरगांव आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा जी ने किया ।
दिनांक 14/05/25 को आडवाणी आर्लिंकन स्कूल बीरगांव में प्राचार्य श्री मुकेश सिरमौर जी के नेतृत्व में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का पहली क्लास के 48 बच्चों के लिए लॉटरी सिस्टम से बच्चो के चयन की प्रक्रिया का आयोजन किया था जिसमें मुख्य रूप से इसकी शुरुआत नगर पालिक निगम आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वासा जी ने किया उसके पश्चात AE साहब नगर पालिक निगम बिरगांव एवं शाला समिति के अध्यक्ष श्री मालिक राम साहू जी एवं सदस्य और पालक शिक्षक समिति के सदस्य से टोमन दास और सभी लोगों की उपस्थिति में लॉटरी सिस्टम बारी बारी से सभी ने सिलेक्ट कर चयन प्रक्रिया में अपना सहयोग किया टोटल आवेदन 223 ऑनलाइन और 2 ऑफलाइन टोटल 225 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 50 बच्चों का एडमिशन होना है जिसमे 2 लोगों का ऑफलाइन के माध्यम से इसलिए लॉटरी की सिस्टम हुआ है 40 आवेदन रिजेक्ट हुए कारण उम्र बच्चो का ज्यादा और कम की वजह से।बाकि 185 बच्चो में ड्रा हुआ जिसमें शाला समिति के अध्यक्ष ,सदस्यगण एवं पालक शिक्षक समिति के सभी सदस्यों को उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।