समस्त फुटकर व्यापारी संघ बीरगांव व पार्षद बेदराम साहू के द्वारा दिनांक 06/05/25 को उग्र आंदोलन का ज्ञापन नगर निगम आयुक्त को सौंपा गया।
आज दिनांक 01/05/25 को बीरगांव मेन रोड बिजली ऑफिस के सामने लगने वाले कपड़ा दुकान व नाला के पास लगने वाले मछली मार्केट को अनत्र स्थापित कराये नही उसी स्थान पर दुकान लगाने देवें फुटकर व्यपारीगण जोकि बिरगांव के स्थानीय निवासी है, जो कि लगभग विगत 08 वर्षो से फुटकर व्यापार के कपड़ा व्यवसाय कर रहे हैँ, पिछले 02 महीने से बीरगांव महापौर गरीब मजदूरो को परेशान कर आपने लोगो के स्वार्थ सिध्दी के लिए कपड़ा बेच आपने परिवार का भरण पोषण करने वाले गरीब लोगो की फुटकर दुकानों को महापौर के द्वारा हटाकर उन लोगों के रोजी रोटी को छीनकर बेरोजगार कर रहा है, निगम प्रशासन व्यवस्था बनाते है कहकर दो माह से घुमा रहा है निगम क्षेत्र पर बहुत स्थान पर विभिन्न दुकाने लगाते है उन्हें छोड भेदभाव की राजनीती किया जा रहा हैँ, काम बंद होने से इन सभी व्यापारी अर्थिक मानसिक से कमजोर हो रहा है उनके पास परिवार की सदस्यो का भरण – पोषण के लिए और कोई विकल्प नही है जिससे सभी स्थानीय निवासी तरस्त परेशान हैं, इस प्रकार गरीब जनताओं के पेट पे लात मारने का काम कांग्रेसी महापौर के द्वारा किया जा रहा हैँ, जिसके विरोध में पाँच दिनो की समय दिये मांग पूरा नही पर हम सभी फुटकर व्यापारी आपने सहपरिवार व नगरवासीओ के साथ महापौर कार्यालय का दिनांक 06/05/2025 को उग्र आंदोलन करते हुए घेराव करने की ज्ञापन सौंपा जिसमे मुख्य रूप से पार्षद बेदराम साहू, छाया पार्षद डोमेश देवांगन,आनंद शर्मा , विक्की साहू , दानेश्वर वर्मा ,अरविंद पाल ,तकी, शुभम वर्मा ,शुभम सिंह ,अब्दुल तहकीर आदि उपस्थित हुए ।
// धन्यवाद // निवेदक समस्त फुटकर व्यापारी संघ बीरगांव व पार्षद बेदराम साहू