भारतीय ग्राहकों के बीच टाटा की इलेक्ट्रिक कारों को खूब पसंद किया जाता है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फाइनेंशियल ईयर 2025 में भारत में होने वाले कुल इलेक्ट्रिक कार बिक्री में अकेले 50 पर्सेंट से ज्यादा हिस्सेदारी टाटा मोटर्स की रही। अब कंपनी अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए मोस्ट-अवेटेड टाटा सिएरा ईवी (Tata Sierra EV) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा, कंपनी टाटा सिएरा के ICE वर्जन को भी लॉन्च करेगी। आइए जानते हैं अपकमिंग टाटा सिएरा के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन, ड्राइविंग रेंज और कीमत के बारे में विस्तार से।
Garena Free Fire MAX के लेटेस्ट Redeem Codes, फ्री में मिल रहे Diamonds, Emotes समेत बहुत कुछ
कुछ ऐसी होगी डिजाइन
बता दें कि टाटा सिएरा को जनवरी में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा सिएरा ईवी को कंपनी साल 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च कर सकती है। अगर डिजाइन की बात करें तो इसका स्टैंडआउट स्टाइलिंग एलिमेंट एक ब्लैक-फिनिश्ड रूफलाइन है। वहीं, एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ भी मौजूद होगा जिसमें रैपराउंड ग्लास इफेक्ट और फ्लोटिंग रूफ मिल सकता है। जबकि पीछे की ओर टाटा सिएरा में क्लैमशेल-स्टाइल टेलगेट भी दिया गया है।
वैज्ञानिकों ने बताई धरती की तबाही की तारीख? नई रिसर्च ने दुनिया को चौंकाया
500 किमी से ज्यादा मिल सकता है रेंज
दूसरी ओर अगरपावर ट्रेन की बात करें तो टाटा सिएरा में ग्राहकों को 1.5-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर का डीजल इंजन मिल सकता है। दूसरी ओर कंपनी टाटा सिएरा के इलेक्ट्रिक वैरिएंट में 2 बैटरी पैक का उपयोग कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा सिएरा ईवी अपने ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज ऑफर करेगी। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसकी लांचिंग डेट को लेकर कोई भी ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है।