25 सितंबर को होगा समापन, शोभायात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब
रायपुर। गुढ़ियारी क्षेत्र में तीन दिवसीय श्रीकथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। यह आयोजन 23 सितंबर से प्रारंभ होकर 25 सितंबर 2025 तक चलेगा। दूसरे दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण के लिए उपस्थित हुए।
श्रीकथा प्रारंभ होने से पूर्व गुढ़ियारी में शोभायात्रा निकाली गई। इसमें कलश यात्रा, विशाल रथ पर विराजित जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य जी महाराज की प्रतिमा एवं सिद्ध पादुकाएं प्रमुख आकर्षण रहीं। रायपुर, महासमुंद, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई व मोहला मानपुर से आए भक्तों ने पारंपरिक छत्तीसगढ़ी नृत्य प्रस्तुत किया। भगवा ध्वज और भक्ति गीतों के साथ यह शोभायात्रा महेश भवन स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्री लीलामृत ग्रंथ, प्रतिमा एवं पादुकाओं का पूजन यजमान श्री निशिकांत पांडेय द्वारा किया गया।
कथा में मिला प्रभु-प्रेम का संदेश
कथा व्यासपीठ से आचार्य कृपा प्राप्त शिष्य श्री रोहित मोड़े जी ने प्रभु से प्रेम का महत्व बताते हुए कहा कि –
“ईश्वर को पाने के लिए उनसे सच्चा प्रेम करना आवश्यक है। कृपा उन्हीं को प्राप्त होती है, जो प्रभु-प्रेम में डूब जाते हैं। संत मीरा बाई, कबीर, तुकाराम व गुरु नानक देव जी ने ईश्वर से प्रेम कर दिव्यता को पाया।”
उन्होंने यह भी कहा कि कलयुग में सद्गुरु ही ईश्वर का रूप हैं, और प्रभु-प्रेम का ज्ञान भी गुरु की कृपा से ही प्राप्त होता है।
गणमान्यों की रही उपस्थिति
आयोजन में सच्चिदानंद उपासने छत्तीसगढ़ पीठ सदस्य, राजेश देवांगन पार्षद गुढ़ियारी, पुरुषोत्तम देवांगन पूर्व पार्षद, घनश्याम माहेश्वरी पीठ प्रमुख, धन्नूलाल देवांगन जिलाध्यक्ष रायपुर, राधा जायसवाल, सुधीर पवार, मेघा तरोने, पुरुषोत्तम तरोने, राघव तरोने, येणीराम शिवनकर, आशा बोटकावार, राजेश संघाणी, अनीता संघाणी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
इसी प्रकार हर्ष चंद्राकर जिलाध्यक्ष महासमुंद, मोहनीश पदमवार जिलाध्यक्ष धमतरी, ज्ञानेश्वर साहू जिलाध्यक्ष बालोद, राजाराम पंचारी जिलाध्यक्ष राजनांदगांव, राजकुमार पवार जिलाध्यक्ष दुर्ग समेत विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारियों व भक्तों ने कथा श्रवण का लाभ लिया।
समापन कल
आयोजन समिति ने बताया कि 25 सितंबर को श्रीकथा ज्ञान यज्ञ का समापन होगा। रायपुर सहित प्रदेशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति की संभावना है।
—
✍️ धन्नू लाल देवांगन
जिलाध्यक्ष, रायपुर
रामानंद संप्रदाय



