राष्ट्रीय खेल दिवस पर “संडे ऑन साइकल” रैली का आयोजन
बीरगांव। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर नगर पालिक निगम बीरगांव द्वारा रविवार को “संडे ऑन साइकल” थीम पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निगम कार्यालय से महापौर श्री नंदलाल देवांगन एवं आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा ने हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की।
यह रैली निगम कार्यालय से प्रारंभ होकर बुधवारी बाजार, बजरंग नाला, आडवाणी स्कूल होते हुए पुनः बुधवारी बाजार मार्ग से होते हुए वापस निगम कार्यालय में संपन्न हुई। रैली में बड़ी संख्या में शहरवासी, स्कूली बच्चे, सफाई सुपरवाइजर एवं अधिकारी शामिल हुए।
विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर महापौर एवं आयुक्त के साथ स्वास्थ्य अधिकारी श्री कमल नारायण जंघेल, स्वच्छता निरीक्षक श्री अर्जुन सिंह पावर, श्री राजेश छत्री, पी.आई.यू. श्री विकास कुमार जांगड़े, समस्त सफाई सुपरवाइजर, आडवाणी अर्लिंकन स्कूल के शिक्षक एवं एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।
स्वस्थ जीवन और स्वच्छ पर्यावरण का संदेश
महापौर श्री नंदलाल देवांगन और आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा ने साइकिलिंग को “स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और पर्यावरण संरक्षण का सशक्त माध्यम” बताया। उन्होंने कहा –
“साइकिल चलाना न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है बल्कि यह प्रदूषण कम करने और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाता है। ऐसे आयोजनों से नागरिकों में फिटनेस और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।”
इस रैली ने शहरवासियों को स्वस्थ जीवन और हरित पर्यावरण की दिशा में प्रेरित किया।



