*लाफिन कला में चार वर्षों से लगातार तीजा महोत्सव का भव्य आयोजन, बहनों-बेटियों में दिखा उत्साह*
महासमुंद। परंपरा और संस्कृति का अनूठा संगम एक बार फिर ग्राम लाफिन कला में देखने को मिला। विविध आयोजनों के लिए चर्चित इस ग्राम में इस वर्ष भी धूमधाम से तीजा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि बीते चार वर्षों से लगातार ग्रामवासी इस पर्व को विशेष उत्साह और सामूहिक सहयोग से मना रहे हैं।
🎉 विविध प्रतियोगिताओं से सजा तीजा महोत्सव
बहनों और बेटियों के लिए दिनभर रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
दीप जलाओ प्रतियोगिता में नीरा निषाद प्रथम स्थान पर रहीं।
फुगड़ी प्रतियोगिता में ज्योति साहू प्रथम, खिलेश्वरी साहू द्वितीय व तोमेश्वरी साहू तृतीय रहीं।
हण्डी फोड़ में प्रभा साहू ने बाजी मारी।
कुर्सी दौड़ में रेखा साहू प्रथम, गैन्दी पटेल द्वितीय और इन्द्राणी साहू तृतीय रहीं।
लोटा दौड़ में भूमिका निषाद प्रथम, रेखा साहू द्वितीय और किरण साहू तृतीय रहीं।
गुपचुप खाओ प्रतियोगिता में छगन साहू प्रथम, भूमिका निषाद द्वितीय और किरण साहू तृतीय रही।
रस्सा खींच में हेमीन निषाद, हेमलता निषाद, रुक्मणी साहू, टोकेश्वरी साहू, भगवती साहू, तोमेश्वरी साहू, इंद्राणी साहू की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया, जो सभी के आकर्षण का केंद्र बना।
🏆 पुरस्कार वितरण
विजेताओं को आकर्षक उपहार एवं नगद राशि प्रदान की गई, वहीं सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
🙏 आयोजन का उद्देश्य
आयोजन समिति के सदस्यों कमलेश साहू, गोवर्धन साहू व महेन्द्र कुमार पटेल ने बताया कि “तीजा महोत्सव के माध्यम से बहन-बेटियों को एक मंच पर एकत्र कर मेल-मिलाप और भाईचारे की परंपरा को जीवित रखना ही मुख्य उद्देश्य है। इसी कारण ग्राम में बीते चार वर्षों से यह परंपरा लगातार निभाई जा रही है।”
👏 सहयोग और संचालन
इस आयोजन को सफल बनाने में ग्राम पंचायत, ग्राम समिति, बाल समाज, लीला एवं रामायण मंडली सहित सरपंच राधेश्याम साहू, उपसरपंच भूपेन्द्र साहू, एवं अन्य ग्रामीणों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन गोवर्धन साहू, महेन्द्र पटेल और कमलेश साहू ने संयुक्त रूप से किया।
ग्रामवासियों, बच्चों और महिलाओं की भारी उपस्थिति ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।



