*रायपुर महापौर मीनल चौबे से मुलाकात : स्वच्छता, जलभराव और यातायात व्यवस्था पर हुई चर्चा*
📍 रायपुर | छत्तीसगढ़ वंदनीय अख़बार की टीम ने रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे जी से सौजन्य मुलाकात कर नगर निगम क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं और जनता की अपेक्षाओं पर विस्तृत चर्चा की।
—
स्वच्छता रैंकिंग पर फोकस
महापौर मीनल चौबे ने कहा कि रायपुर नगर निगम लगातार स्वच्छता पर काम कर रहा है। शहर की स्वच्छता रैंकिंग बेहतर हो, इसके लिए न केवल सफाई कर्मियों की जिम्मेदारी तय की जा रही है बल्कि नागरिकों की भी सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि “रायपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।”
—
वार्डों में जलभराव की समस्या
बरसात के मौसम में कई वार्डों में जलभराव की समस्या को गंभीर मानते हुए महापौर ने बताया कि नगर निगम ने नालियों की सफाई, जल निकासी और पंपिंग व्यवस्था को प्राथमिकता दी है। भविष्य में इस समस्या को स्थायी रूप से खत्म करने के लिए लॉन्ग-टर्म प्लान पर कार्य किया जा रहा है।
—
यातायात व्यवस्था में सुधार
शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई। महापौर ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के बीच बेहतर समन्वय के माध्यम से सड़कों पर जाम और अव्यवस्था को दूर करने का प्रयास जारी है। फुटपाथ अतिक्रमण हटाने और पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
—
मीडिया से संवाद
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ वंदनीय अख़बार की ओर से टोमन दास (छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ़), दुर्गेश वर्मा (ब्यूरो चीफ़) एवं मंजू जायसवाल (ब्यूरो चीफ़) ने महापौर को अख़बार की प्रति सौंपते हुए रायपुर नगर निगम की योजनाओं और प्राथमिकताओं पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
महापौर मीनल चौबे ने टीम की पहल की सराहना करते हुए कहा कि –
“मीडिया जनता और प्रशासन के बीच सेतु का कार्य करता है। सकारात्मक संवाद से ही शहर की समस्याओं का समाधान तेजी से हो सकता है।”
—
📌 यह मुलाकात नगर निगम की कार्यप्रणाली पर पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुई।



