नवम अग्र अलंकरण समारोह : 27 विजेताओं का चयन, 28 अगस्त को रायपुर में होगा भव्य आयोजन
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा आयोजित नवम अग्र अलंकरण समारोह इस वर्ष 28 अगस्त 2025 को राजधानी रायपुर स्थित एस.एन. पैलेस, छेरीखेड़ी में भव्य रूप से संपन्न होगा। इस आयोजन में सैकड़ों आवेदनों में से चयन समिति द्वारा चुने गए 27 श्रेष्ठ प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।
—
✨ समारोह में होंगे विशेष अतिथि
प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष का आयोजन बेहद खास होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह होंगे।
अध्यक्षता : राष्ट्रीय चेयरमैन श्री प्रदीप मित्तल एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री सियाराम अग्रवाल
विशिष्ट अतिथि : कैबिनेट मंत्री एवं समाज के गौरव श्री राजेश अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल एवं बसना विधायक श्री संपत अग्रवाल
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन से किया जाएगा।
—
🏆 दिए जाएंगे 18 श्रेणियों में सम्मान
अग्र शिरोमणि, अग्र गौरव, अग्र भूषण, अग्र धनवंतरी, अग्र श्री जैसी प्रतिष्ठित उपाधियों से विजेताओं को अलंकृत किया जाएगा। संस्था द्वारा प्रतिवर्ष 18 विभिन्न क्षेत्रों में यह पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं।
—
🥇 इस वर्ष के विजेताओं की सूची
(चयनित 27 शख्सियतें)
1. अग्रदीप पुरस्कार – वंश अग्रवाल, डोंगरगढ़ (MBA में दो स्वर्ण पदक)
2. अग्र गौरव पुरस्कार –केशव गर्ग, अंबिकापुर (UPSC AIR 496) रविशंकर सांवरिया, रायपुर (UPSC Accounts & Audit Service AIR 2)
3. अग्र भूषण पुरस्कार – ओमप्रकाश अग्रवाल, सरायपाली (समाज सेवा)
4. अग्र दानी पुरस्कार – गोदावरी इस्पात परिवार, रायपुर (गोदावरी आनंद आश्रम निर्माण)
5. अग्र कीर्ति पुरस्कार –आदित्य अग्रवाल, बिलासपुर (AIR 9, जून 2024) स्वराज बापोडिया, रायगढ़ (AIR 6, जुलाई 2025)
6. अग्र शिरोमणि पुरस्कार – नवल किशोर अग्रवाल, रायपुर (जीवन पर्यंत समाज सेवा)
7. अग्रश्री पुरस्कार – चारुल गर्ग, विश्रामपुर (CGPSC परीक्षा में 36वां स्थान)
8. अग्र धनवंतरी पुरस्कार – डॉ. विकास अग्रवाल, रायपुर (स्वास्थ्य सेवा)
9. अग्र पुंज पुरस्कार – मीमांसा अग्रवाल, बिलासपुर (12वीं की प्रवीण्य सूची में स्थान)
10. अग्र मित्र पुरस्कार – पवन कुमार सुल्तानिया, शिवरीनारायण (वृक्षारोपण)
11. अग्र प्रखर पुरस्कार – रिदम केडिया, रायपुर (JEE AIR 4, जून 2024)
12. अग्र विशारद पुरस्कार – अनुष्का सुल्तानिया, रायपुर (नृत्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन)
13. अग्र विभूति पुरस्कार – अनिल रतेरिया, रायगढ़ (निर्भीक पत्रकारिता)
14. अग्रश्रेष्ठ पुरस्कार – उन्नति मित्तल, अंबिकापुर (ताइक्वांडो में राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल)
15. अग्र ज्योति पुरस्कार – बबीता अग्रवाल, रायपुर (महिला सशक्तिकरण)
16. अग्र रत्न पुरस्कार – रामदास अग्रवाल, रायपुर (कला एवं संगीत क्षेत्र में योगदान)
17. अग्र उद्यमी पुरस्कार – शिखर अग्रवाल, रायगढ़ (100 करोड़ टर्नओवर का स्टार्टअप)
18. श्रेष्ठ अग्र संस्था पुरस्कार – रायपुर वेलफेयर फाउंडेशन, रायपुर (उत्कृष्ट सामाजिक कार्य)
—
🎤 चयन प्रक्रिया और तैयारी
संयोजिका डॉ. अनीता मोहनलाल अग्रवाल ने बताया कि चयन समिति ने सैकड़ों आवेदनों की गहन स्क्रूटनी कर सर्वश्रेष्ठ 27 प्रतिभागियों का चयन किया। समिति में समाज के वरिष्ठजनों व पदाधिकारियों ने मिलकर विजेताओं का निर्णय लिया।
सह संयोजक डॉ. निर्मल अग्रवाल, पंकज अग्रवाल एवं महिला प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती गंगा अग्रवाल ने बताया कि रायपुर जिला अग्रवाल संगठन एवं महिला संगठन के आतिथ्य में यह भव्य आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न समितियां दिन-रात तैयारियों में जुटी हैं।
—
🎁 विजेताओं को मिलेगा सम्मान
समारोह में प्रत्येक विजेता को ₹11,000 का चेक, उपाधि एवं मोमेंटो प्रदान किया जाएगा।
—
👉 यह नवम अग्र अलंकरण समारोह रायपुर में तीसरी बार आयोजित हो रहा है। इससे पहले रायगढ़, दुर्ग, भिलाई, कोरबा और राजनांदगांव सहित अन्य शहरों में इसका सफल आयोजन हो चुका है। समाज के बीच इस कार्यक्रम को लेकर अभूतपूर्व उत्साह है।
—
✍ डॉ. अनीता मोहनलाल अग्रवाल
संयोजिका, अग्र अलंकरण
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन



