सागर TMT द्वारा प्रायोजित नवम अग्र अलंकरण समारोह के 25 विजेताओं की घोषणा
28 अगस्त को रायपुर के S.N. पैलेस में होगा भव्य आयोजन
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा आयोजित नवम अग्र अलंकरण समारोह के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है। इस बार सैकड़ों आवेदनों में से चयन समिति ने गहन मंथन और लगातार चली मैराथन बैठक के बाद 25 प्रतिभाशाली शख्सियतों को विभिन्न श्रेणियों में चयनित किया है। समारोह का आयोजन 28 अगस्त 2025 को रायपुर के S.N. पैलेस, छेरीखेड़ी में भव्य स्तर पर होगा।
चयन प्रक्रिया
चयन समिति की बैठक रायपुर के जोरा स्थित फार्म हाउस में आयोजित हुई, जिसमें समाज के वरिष्ठ और प्रतिष्ठित सदस्यों ने आवेदकों की उपलब्धियों का विस्तार से अध्ययन किया। अंततः सर्वसम्मति से समाज के लिए विशिष्ट योगदान देने वाले और विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को विजेता घोषित किया गया।
घोषित पुरस्कार विजेता
इस वर्ष की सूची में शिक्षा, समाज सेवा, चिकित्सा, महिला सशक्तिकरण, खेल, कला, पत्रकारिता और उद्यमिता सहित विविध क्षेत्रों से उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों का नाम शामिल है।
मुख्य विजेता श्रेणियां:
अग्रदीप पुरस्कार : वंश अग्रवाल, डोंगरगढ़ (MBA में दो स्वर्ण पदक)
अग्र गौरव पुरस्कार : केशव गर्ग, अंबिकापुर (UPSC परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान)
अग्र भूषण पुरस्कार : ओमप्रकाश अग्रवाल, सरायपाली (समाज सेवा में योगदान)
अग्र दानी पुरस्कार : गोदावरी इस्पात परिवार, रायपुर (गोदावरी आनंद आश्रम निर्माण हेतु)
अग्र कीर्ति पुरस्कार : स्वराज बापोडिया, रायगढ़ (CA परीक्षा में AIR-6)
अग्र शिरोमणि पुरस्कार : नवल किशोर अग्रवाल, रायपुर (जीवन पर्यंत समाज सेवा)
अग्रश्री पुरस्कार : चारुल गर्ग, विश्रामपुर (CGPSC परीक्षा में 36वीं रैंक)
अग्र धनवंतरी पुरस्कार : डॉ. विकास अग्रवाल, रायपुर (स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान)
अग्र पुंज पुरस्कार : मीमांसा अग्रवाल, बिलासपुर (बारहवीं प्रवीण्य सूची)
अग्र मित्र पुरस्कार : पवन सुल्तानिया, शिवरीनारायण (वृक्षारोपण)
अग्र प्रखर पुरस्कार : शुभम अग्रवाल, सरगुजा (SSC ऑल इंडिया प्रथम स्थान)
अग्र विशारद पुरस्कार : अनुष्का सुल्तानिया, रायपुर (नृत्य में उत्कृष्टता)
अग्र विभूति पुरस्कार : अनिल रतेरिया, रायगढ़ (निर्भीक पत्रकारिता)
अग्रश्रेष्ठ पुरस्कार : उन्नति मित्तल, अंबिकापुर (राष्ट्रीय स्तर ताइक्वांडो सिल्वर मेडल)
अग्र ज्योति पुरस्कार : बबीता अग्रवाल, रायपुर (महिला सशक्तिकरण)
अग्र रत्न पुरस्कार : रामदास अग्रवाल, रायपुर (कला एवं संगीत में योगदान)
अग्र उद्यमी पुरस्कार : शिखर अग्रवाल, रायगढ़ (100 करोड़ टर्नओवर वाला स्टार्टअप)
श्रेष्ठ अग्र संस्था पुरस्कार : रायपुर वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी (वर्षभर सामाजिक कार्यक्रम)
विशिष्ट सितारे श्रेणी
इस वर्ष पहली बार “विशिष्ट सितारे” के रूप में कुछ नई प्रतिभाओं को भी चयनित किया गया है –
मधुसूदन सावडिया (इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल सदस्य), पूर्वा अग्रवाल (UPSC AIR-61, IAS चयन), रायपुर जिला महिला अग्रवाल संगठन (महिला सशक्तिकरण कार्य), कमांडर संदीप मुरारका एवं कमांडर भक्ति मुरारका (मिलिट्री में विशिष्ट योगदान), रविशंकर सावडिया (CA AIR-20 एवं ICAS चयन) और ABCD – अग्रवाल बिजनेस एंड कम्युनिटी डेवलपमेंट टीम।
समारोह की भव्यता
समारोह में विजेताओं को ₹11,000 का चेक, उपाधि और मोमेंटो प्रदान किया जाएगा।
चयन समिति में प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. अशोक सियाराम अग्रवाल, महिला अध्यक्ष श्रीमती गंगा अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष सुनील रामदास अग्रवाल, महामंत्री संजय अग्रवाल, संयोजिका डॉ. अनीता मोहनलाल अग्रवाल, सह-संयोजक डॉ. निर्मल अग्रवाल, पंकज अग्रवाल एवं संगठन मंत्री अजय खेतान सहित समाज के वरिष्ठ सदस्य शामिल रहे।
—
✍️ निधि अग्रवाल
महामंत्री
छत्तीसगढ़ प्रांतीय महिला अग्रवाल संगठन



