वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने लैलूंगा में 2.72 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का किया लोकार्पण व भूमिपूजन
लैलूंगा में पंजीयन कार्यालय खोलने की घोषणा, कन्या प्राथमिक शाला भवन का लोकार्पण और कई नई सौगातें दीं
📍 रायगढ़/लैलूंगा | 21 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने आज नगर पंचायत लैलूंगा में 2 करोड़ 72 लाख रुपये से अधिक लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने जयदयाल सिंघानिया फाउंडेशन के सहयोग से निर्मित सेठ जयदयाल कन्या प्राथमिक शाला भवन का उद्घाटन किया और स्कूल परिसर में सेठ जयदयाल सिंघानिया की प्रतिमा का भी अनावरण किया।
—
🔸 विकास कार्यों का विवरण:
₹50 लाख की लागत से सेठ जयदयाल कन्या प्राथमिक शाला भवन का लोकार्पण
₹42.28 लाख से इंद्रप्रस्थ मिनी स्टेडियम में सीटिंग व्यवस्था का लोकार्पण
₹40 लाख से स्टेडियम उन्नयन कार्य का भूमिपूजन
₹20 लाख की लागत से बास्केटबॉल कोर्ट निर्माण
₹5 लाख से पेंशनर भवन के पास स्नानागार, शौचालय व कक्ष निर्माण
₹1.14 करोड़ से अधिक की लागत से बीटी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन
साथ ही प्रस्तावित: स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ऑक्सीजन जोन, मुक्तिधाम, बायपास सड़क निर्माण आदि कार्यों को भी दी जाएगी प्राथमिकता
—
🏫 कन्या शिक्षा को मिली नई दिशा
कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने स्कूल के छात्रों को ड्रेस, पाठ्य सामग्री और श्रीफल वितरित किए। उन्होंने विद्यालय परिसर और भवन निर्माण को सुंदर व प्रेरणादायक बताते हुए सिंघानिया फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।
—
🗣️ वित्त मंत्री ने किया पंजीयन कार्यालय खोलने का ऐलान
श्री चौधरी ने लैलूंगा में पंजीयन कार्यालय खोले जाने की घोषणा करते हुए कहा कि इससे स्थानीय नागरिकों को भूमि पंजीयन के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय, धन और ऊर्जा की बचत होगी।
—
🛤️ विकास की दिशा में सरकार के ठोस कदम
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार पारदर्शिता व प्रतिबद्धता के साथ सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है।
वित्त मंत्री ने इन प्रमुख उपलब्धियों का उल्लेख किया:
दो साल का बकाया बोनस जारी किया गया
धान खरीदी की सीमा बढ़ाकर 21 क्विंटल प्रति एकड़ की गई, समर्थन मूल्य ₹3100 प्रति क्विंटल
18 लाख गरीब परिवारों को पीएम आवास योजना के तहत घर
70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना का सीधा लाभ
श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत आम जनता को अयोध्या धाम यात्रा की सुविधा
—
👥 स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने किया आभार व्यक्त
पूर्व मंत्री श्री सत्यानंद राठिया एवं नगर पंचायत अध्यक्ष श्री कपिल सिंघानिया ने वित्त मंत्री के प्रयासों की सराहना की।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दीपक सिदार ने कहा कि क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति हो रही है।
—
🎓 बच्चों को मिला आत्मबल, भविष्य के लिए संदेश
वित्त मंत्री ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा:
> “जब लैलूंगा का एक बेटा देश का प्रतिष्ठित सीए बन सकता है, तो यहां का हर बच्चा ऊँचाइयों को छू सकता है।”
उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प है — हर अंचल को समृद्ध और छत्तीसगढ़ को विकसित राज्यों की श्रेणी में अग्रणी बनाना।
—
👥 विशिष्ट उपस्थिति:
कार्यक्रम में डॉ. हिमांशु द्विवेदी (प्रधान संपादक, INH News), जनपद अध्यक्ष श्रीमती ज्योति भगत, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शांता भगत, कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी व भारी संख्या में नागरिक एवं स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।