*सतनाम चौक रावा भाठा में गुरु पूर्णिमा पर पूजन-अर्चन और फल वितरण का आयोजन, गांव की एकता और श्रद्धा का प्रतीक बना कार्यक्रम*
रायपुर |
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर रावा भाठा के सतनाम चौक स्थित गुरुद्वारा परिसर में भव्य पूजा-अर्चना एवं फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामवासी, बुजुर्गजन, समाजसेवी और युवाओं की टोली ने भाग लेकर सामूहिक आस्था और सेवा की मिसाल पेश की।
पूजन उपरांत श्रद्धालुओं के बीच फल वितरण किया गया, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई। यह आयोजन ग्राम समाज की एकता, सांस्कृतिक चेतना और गुरु परंपरा के प्रति श्रद्धा का जीवंत उदाहरण बन गया।
🙏 मुख्य रूप से उपस्थित जनों में शामिल रहे:
श्री सुखचंद बंजारे, श्री प्रभु दास धृतलहरे ,श्री पंचू बंजारे,श्री राजु गायकवाड़,श्री टोमन बंजारे ,डॉ. एस आर पात्रे,श्री सेवक कौशल,श्री विश्वनाथ सोनवानी,श्री मोहन बंजारे,श्री राकेश बंजारे,श्री चिंता बारले,श्री जागेश्वर प्रसाद नारंग,श्री भूपेंद्र सोनवानी,श्री ईश्वर भारती,श्री भूषण पात्रे, श्री हरिचंद,
इसके अतिरिक्त मंदिर में नियमित रूप से सेवा करने वाले बच्चों की टोली और ग्राम के अन्य श्रद्धालु भी इस आयोजन में उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में गुरु परंपरा की महिमा का गुणगान करते हुए समाज में प्रेम, शांति और एकता का संदेश दिया।
🕉️ सत्य के अंजोर न्यूज़ की ओर से इस पुनीत आयोजन हेतु आयोजकों को कोटिशः साधुवाद।
बाबा जी से यही प्रार्थना कि आप सभी की मनोकामनाएँ पूर्ण हों और समाज यूं ही एकजुट रहे।