श्रीसत्य साईं संजीवनी ऑडिटोरियम में हुआ भव्य कॅरियर गाइडेंस कार्यक्रम
करीब 700 छात्रों ने सीखे कॅरियर निर्माण के गुर
“निश्चित लक्ष्य और निरंतर प्रयासों से ही मिलती है सफलता” — मुरली मनोहर देवांगन
आरंग।
नवा रायपुर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम में शुक्रवार को एक प्रेरणादायक और जानकारीपूर्ण कॅरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस भव्य आयोजन की अध्यक्षता चेयरमैन डॉ. सी. श्रीनिवासन ने की, जिसमें परसदा और राखी हायर सेकंडरी स्कूल के लगभग 700 छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, रायपुर स्थित थिंक IAS कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर एवं शिक्षाविद् मुरलीमनोहर देवांगन ने विद्यार्थियों को सफलता के मूल मंत्र सिखाए। उन्होंने कहा—
> “सफलता उन्हीं को मिलती है, जिनका लक्ष्य स्पष्ट हो और जो सतत प्रयासरत रहें।”
मुरली देवांगन ने जीवन के प्रेरणादायक प्रसंगों और वास्तविक उदाहरणों के माध्यम से कॅरियर निर्माण की बारीकियां साझा कीं, जिससे छात्रों को दिशा और आत्मबल दोनों मिला।
इस अवसर पर आरंग जनपद के सीईओ कुमार सिंह लहरे और वक्ता राणा सिकंदर सिंह ने भी युवाओं को विभिन्न कॅरियर संभावनाओं और उनके व्यापक आयामों पर विस्तृत जानकारी दी।
विशेष आकर्षण:
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा ने अपने विचार साझा करते हुए छात्रों को लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि—
> “हर बच्चे के भीतर सफलता की चिंगारी होती है, जरूरत है तो बस उसे पहचानने और संवारने की।”
इस मौके पर MGM नेत्र संस्थान, रायपुर की मेडिकल टीम द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिससे सभी छात्रों को स्वास्थ्य जागरूकता का लाभ मिला।
मानवता का स्पर्श:
कार्यक्रम के दौरान श्रीसत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल से दो बच्चों की सफल हृदय शल्य चिकित्सा के उपरांत उन्हें “जीवन उपहार प्रमाण पत्र” भी सौंपा गया, जिसने उपस्थितजनों को भावुक कर दिया।
—
प्रमुख सहभागिता:
कार्यक्रम के सफल आयोजन में पीपला वेलफेयर फाउंडेशन की अहम भूमिका रही। प्रमुख रूप से उपस्थित थे:
पारसनाथ साहू (संगठन प्रतिनिधि)
दूजेराम धीवर (अध्यक्ष)
शशांक खरे (वरिष्ठ पत्रकार व विशेष मार्गदर्शक)
महेन्द्र कुमार पटेल (संयोजक)
कोमल लाखोटी (कोषाध्यक्ष)
ईश्वर पटेल (संचालक, पटेल होंडा व समाजसेवी)
रोशन चंद्राकर (वरिष्ठ पत्रकार)
प्रतीक टोंड्रे (सक्रिय सदस्य)
साथ ही, MGM नेत्र संस्थान से अनूप जिम्बा एवं उनकी मेडिकल टीम, राखी एवं परसदा हायर सेकंडरी स्कूल के शिक्षकगण और करीब 700 छात्र-छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
—
व्यवस्थापन में सक्रिय सहयोग:
जगदीश राव (ट्रस्ट ऑफिसर, श्रीसत्य साईं संजीवनी)
वेंकट कोलप्पम
डॉ. पी. बालकृष्ण (प्राचार्य, नर्सिंग कॉलेज)
उमा साहू, किरण वर्मा, प्रीति साहू (पब्लिक हेल्थ नर्स)
महेन्द्र कुमार पटेल (नवाचारी शिक्षक)
श्रीराम बंडारू (प्राचार्य, परसदा हायर सेकंडरी स्कूल)
श्रीमती सी. जे. परदेशी (प्राचार्या, राखी हायर सेकंडरी स्कूल)
—
👉 इस प्रेरणादायक आयोजन की झलक आपके दिल
को जरूर छुएगी। इसे अधिक से अधिक शेयर करें।
📲 और जुड़ें: https://satyakeanjor.com