गिरौद में माता पहुंचनी जुड़वास एवं वृक्षारोपण का भव्य आयोजन
रिमझिम बारिश के बीच निकली कलश यात्रा, 200 पौधे लगाकर दिया हरियाली का संदेश
ग्राम पंचायत गिरौद में मंगलवार को माता पहुंचनी जुड़वास एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। रिमझिम फुहारों के बीच गांव में आध्यात्मिक और पर्यावरणीय समरसता का दृश्य देखने को मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत जसगीत सेवा और भव्य कलश यात्रा के साथ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में गांव की माताएं और बहनें पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुईं। कलश यात्रा के पश्चात शीतला मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की गई। पूजा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गांव के महाराज श्री अजित शर्मा, यजमान श्री शंकर वर्मा और संतोष नायक के परिवार ने भाग लिया।
इसके पश्चात वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्वामी आत्मानंद स्कूल, हाईस्कूल, पूर्व माध्यमिक स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, बोहरही मंडल अध्यक्ष, ग्राम सरपंच, पंचगण, वरिष्ठ नागरिकों एवं महिलाओं ने मिलकर लगभग 200 पौधे लगाए। यह पहल गांव को हरियाली की ओर अग्रसर करने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम रहा।
शीतला मंदिर के पुजारी मनोहर धीवर एवं नरेशु निर्मलकर, शीतला मंदिर समिति के सदस्यों के सहयोग से माता पहुंचनी जुड़वास का विशेष अनुष्ठान संपन्न हुआ। दिन भर मंदिर प्रांगण में रामायण समिति एवं जस गीत सेवा समिति द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालुओं के लिए खीर-पूरी का प्रसादी वितरण भी किया गया।
विशेष उपस्थिति में रहे:
हरिशंकर वर्मा (मंडल अध्यक्ष), मधु वर्मा (सरपंच), भागवत वर्मा, गजादार यदु, जय किरण वर्मा, हितेश सिन्हा, नीलकमल वर्मा, लीलाधर धीवर, कुंती वर्मा, रोहित वर्मा, विक्रम वर्मा, मोहन वर्मा, संतोष वर्मा, हिम्मत निर्मलकर, रवि वर्मा, अमन वर्मा, यशवंत वर्मा, समीर नायक, ईश्वरी वर्मा, रेवती वर्मा, प्राची दीवान, राधा वर्मा, नारायण धीवर, धन्नू वर्मा, पायल सिन्हा, देवकी वर्मा, सीता शर्मा, मंजू सिन्हा, पुष्पा सिन्हा, भोजकुमारी धीवर, कांति यादव, चेतन यादव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
गिरौद में आयोजित यह कार्यक्रम आध्यात्मिक श्रद्धा, सामाजिक सहभागिता और पर्यावरण संरक्षण का अद्भुत संगम रहा, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देने वाला है।