शाला प्रवेश उत्सव पर नवाचारों के साथ हुआ विद्यार्थियों का स्वागत, लगाए गए फलदार पौधे
📍 स्थान: सड़क पारा, चरौदा – आरंग विकासखंड
दिनांक:02/07/25 आरंग। शासकीय नवीन प्राथमिक शाला सड़क पारा चरौदा में शाला प्रवेश उत्सव उत्साह और नवाचार के साथ मनाया गया। समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसके पश्चात नव प्रवेशी एवं कक्षा उन्नयन प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का पारंपरिक रूप से गुलाल लगाकर, मिठाई खिलाकर और पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर को खास बनाते हुए विद्यार्थियों को व्हाइट बोर्ड पर चित्रकारी का अवसर दिया गया, जिससे उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहन मिला। साथ ही विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को टीएम किट प्रदान की गई, जिससे समावेशी शिक्षा को बल मिला।
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत विद्यालय परिसर में लगाए गए फलदार पौधे
पर्यावरण संरक्षण और मातृ सम्मान के भाव को जोड़ते हुए विद्यालय प्रांगण में आम, अमरूद जैसे फलदार पौधों का रोपण किया गया।
समारोह में उपस्थित अतिथियों ने विद्यार्थियों को गुरुजनों के सम्मान, अनुशासन और नियमित पढ़ाई के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में शाला विकास समिति अध्यक्ष देवलाल साहू, उप सरपंच रवि कुमार बंजारे, पंचायत प्रतिनिधि संतोष कोसरिया, भेखलाल यादव, प्रधान पाठक सुशील आवड़े, शिक्षकगण पायल जितेंद्र शुक्ला, पार्वती साहू, प्रभा साहू, जितेंद्र यदु सहित कई अभिभावकों और ग्रामीणजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
—
📌 यह आयोजन विद्यार्थियों के स्वागत के साथ-साथ पर्यावरण व समावेशी शिक्षा की दिशा में भी एक प्रेरणादायक पहल रहा।