नवोदय चयन पर कबीर कोसरिया के लिए संतोष कोसरिया ने आयोजित किया न्योता भोज, शिक्षा सामग्री भी वितरित
📍 बाराडेरा, आरंग (रायपुर) | 1 जुलाई 2025
गांव की प्रतिभा को सम्मान देने और समाज में शिक्षा के प्रति सकारात्मक संदेश फैलाने के उद्देश्य से प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के ब्लॉक आरंग उपाध्यक्ष संतोष कोसरिया द्वारा ग्राम बाराडेरा (धनसूली) में एक प्रेरणादायक न्योता भोज का आयोजन किया गया।
यह आयोजन शासकीय नवीन प्राथमिक शाला बाराडेरा में हुआ, जहाँ हाल ही में नवोदय विद्यालय में चयनित छात्र कबीर कोसरिया को सम्मानित किया गया।
👩🏫 शिक्षकों का हुआ गरिमामयी स्वागत
कबीर की माता जयश्री कोसरिया ने विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का पुष्पगुच्छ एवं श्रीफल से स्वागत किया। इसके साथ ही कबीर को समाज की ओर से गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया, जिससे माहौल गौरवपूर्ण बन गया।
—
📚 छात्रों को बांटी गई शिक्षा सामग्री
इस मौके पर देश के भविष्य माने जाने वाले छात्र-छात्राओं को पेन, कॉपी और अन्य अध्ययन सामग्री वितरित की गई। सभी बच्चों को मिठाई खिला कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
—
🧕 रसोईया दीदीयों को साड़ी और श्रीफल से सम्मान
विद्यालय में सेवा देने वाली रसोईया बहनों को भी भूला नहीं गया। उन्हें साड़ी और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया, जो समाज की सामूहिक कृतज्ञता का प्रतीक बना।
—
👥 इस गरिमामयी आयोजन में उपस्थित रहे:
संतोष कोसरिया, उपाध्यक्ष, सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ
जयश्री कोसरिया
पत्रकार सुरेश कुर्रे
बंटी (विकास) कोसले
खन्नेश कोसरिया
प्राचार्य मौसमी शर्मा
अमित दत्ता सर
बसंत बारीक सर
पार्वती मैडम
रसोईया सेवांतिन कोसले
विजय कुमारी चेलक
नवोदय चयन पर कबीर कोसरिया के लिए संतोष कोसरिया ने आयोजित किया न्योता भोज, शिक्षा सामग्री भी वितरित
सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
नवोदय चयनित छात्र कबीर को सम्मानित करते हुए
छात्र-छात्राओं को पेन-कॉपी वितरण की मुस्कान भरी तस्वीरें
रसोईया दीदी को साड़ी भेंट करते भावनात्मक पल
मिठाई वितरण और भोज की सौहार्द्रपूर्ण झलकियाँ
—
💬 संतोष कोसरिया ने कहा:
> “हमर समाज के लइका जब नवोदय जइसे ठऊर म चुनाय जाथे, त वो हमर गौरव आय। अइसन लइका मन ला प्रोत्साहित करय के जिम्मेदारी हमर सबके हे।”
—
- 📢 यह आयोजन न केवल एक छात्र की सफलता का उत्सव था, बल्कि समाज को शिक्षा, समानता और सेवा के सूत्र में बांधने का एक अनुपम उदाहरण भी बन गया।