स्वर्गीय हेमंत विश्वकर्मा जी के परिजन को मिला 25 लाख रुपए मुआवजा — पार्षद अश्वनी यादव और छत्तीसगढ़ क्रांति सेना की बड़ी पहल
📍 स्थान: रावाभाठा, रायपुर
🗓️ तारीख: 27 जून 2025
✍️ रिपोर्ट: सत्य के अंजोर न्यूज़ डेस्करावाभाठा स्थित महामाया इंस्ट्रूमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत हेमंत विश्वकर्मा जी की कार्यस्थल पर हुई दुर्घटनाजनित मृत्यु के बाद अब उनके परिजनों को ₹25 लाख रुपए का मुआवजा प्रदान किया गया है। यह सहायता पार्षद अश्वनी यादव जी और अज क्रांति सेना के निरंतर प्रयास से संभव हो सकी।
⚖️ न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम
दुखद घटना के बाद परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर पार्षद अश्वनी यादव जी ने मामले को गंभीरता से उठाया और छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के सहयोग से कंपनी प्रबंधन एवं प्रशासन पर निरंतर दबाव बनाया गया। इस सक्रियता का ही परिणाम रहा कि स्वर्गीय हेमंत विश्वकर्मा जी के परिजन को ₹25,00,000 की मुआवजा राशि प्रदान की गई।
👨👩👧👦 परिजनों को मिला संबल
इस मुआवजा राशि से परिवार को आर्थिक संबल तो मिला ही है, साथ ही समाज में यह संदेश भी गया कि यदि जनप्रतिनिधि और जनसंगठन एकजुट होकर जनता के हक में लड़ें, तो व्यवस्था जवाबदेह बनती है।
🗣️ पार्षद अश्वनी यादव ने क्या कहा?
> “हम छत्तीसगढ़िया मनखे के हक के लिए हमेशा खड़े रहेंगे। यह केवल मुआवजा नहीं, बल्कि हेमंत जी के परिवार के साथ हमारी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन है।”
🙏 क्रांति सेना का संकल्प
> “हम हर उस परिवार के साथ हैं जिसे अन्याय और उपेक्षा झेलनी पड़ती है। यह 25 लाख की सहायता हमारी सामाजिक एकजुटता का परिणाम है।”
स्वर्गीय हेमंत विश्वकर्मा जी के परिजन को मिला 25 लाख रुपए मुआवजा — पार्षद अश्वनी यादव और छत्तीसगढ़ क्रांति सेना की बड़ी पहल
https://satyakeanjor.com/?p=79665