*डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर खरोरा में संगोष्ठी आयोजित, ‘एक देश, एक विधान’ के संकल्प को किया याद*
📍 रिपोर्टर: रोहित वर्मा | लोकेशन: खरोरा | दिनांक: 23 जून 2025
✍️ सत्य के अंजोर डॉट कॉम
भारतीय जनता पार्टी द्वारा खरोरा के बूथ क्रमांक 77 पर सोमवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. मुखर्जी के राष्ट्र के लिए दिए गए महान बलिदान और उनके विचारों को श्रद्धा से स्मरण किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। वक्ताओं ने उनके जीवन, विचार और संघर्ष पर विस्तृत प्रकाश डाला और उनके सिद्धांतों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
🗣️ वक्ताओं ने क्या कहा?
🔸 पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा:
> “डॉ. मुखर्जी ने ‘एक देश, एक विधान, एक निशान, एक प्रधान’ का संकल्प लिया था, जो आज भी भारत की अखंडता का प्रतीक है। अनुच्छेद 370 और 35A की समाप्ति उनके बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि है।”
🔸 पूर्व अध्यक्ष अनिल सोनी ने कहा:
> “1951 में डॉ. मुखर्जी ने भारतीय जनसंघ की स्थापना की, जो आज भाजपा का रूप ले चुकी है। उनका नारा ‘दो विधान नहीं चलेंगे’ आज भी प्रासंगिक है।”
🔸 नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित सेन ने डॉ. मुखर्जी के संघर्ष को याद करते हुए कहा:
> “1953 में उन्होंने कश्मीर में प्रवेश कर परमिट सिस्टम का विरोध किया और जेल में रहस्यमय परिस्थितियों में उनका निधन हो गया। उनका बलिदान राष्ट्र की एकता के लिए मील का पत्थर है।”
🔸 राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा:
> “डॉ. मुखर्जी न केवल एक कुशल राजनीतिज्ञ थे, बल्कि सच्चे राष्ट्रभक्त भी थे। उनका जीवन आज भी हमें दिशा देता है।”
🙏 कार्यकर्ताओं ने लिया राष्ट्र सेवा का संकल्प
इस अवसर पर नरेंद्र ठाकुर, अनिल सोनी, सुमित सेन, दुलेश साहू, दीपक धनकर, पंचराम यादव, मनीषा कोशले, बलराम पारधी, बिसौहा देवांगन, ललित टंडन, उमाशंकर यादव, परस देवांगन, लाला सिंहा, तामेश्वर मरकाम, श्रवण भोई, कन्हैया यादव, सावन पमवानी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. मुखर्जी के विचारों को अपने जीवन में अपनाने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया।
—
🔗 और खबरें पढ़ें: www.SatyakeAnjor.com
📲 छत्तीसगढ़ की राजनीति, संस्कृति और समाज से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़ें हमारे व्हाट्सऐप चैनल से।👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5i4ll6WaKugHwOaC2Z