* सड़क हादसे से 13 साल के मासूम की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम *
साकरा (छत्तीसगढ़), मंगलवार:
साकरा धरसिवा थाना क्षेत्र में आज एक दर्दनाक सड़क हादसे में 13 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब बच्चा सड़क पार कर रहा था और एक तेज़ रफ्तार वाहन ने उसे कुचल दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया और परिजन व ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया।
ग्रामीणों ने किया चक्का जाम:
मासूम की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने NH (राष्ट्रीय राजमार्ग) पर चक्का जाम कर दिया। लोगों की मांग है कि मौके पर तुरंत सुरक्षा पुलिया (स्पीड ब्रेकर या अंडरपास) बनाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। इसके साथ ही ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवज़े और न्याय दिलाने की मांग की।
प्रशासन ने दिया आश्वासन:
मौके पर पहुंचे तहसीलदार और NH विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की और तत्काल राहत के रूप में ₹25,000 की सहायता राशि देने की बात कही। हालांकि, ग्रामीणों ने इस राशि को नाकाफी बताया और लिखित आश्वासन की मांग की कि पुलिया का निर्माण जल्द से जल्द शुरू किया जाए।
ग्रामीणों का दर्द:
ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क रोज़ सैकड़ों स्कूली बच्चों के आने-जाने का रास्ता है, लेकिन अब तक यहां न तो स्पीड ब्रेकर है, न कोई सुरक्षा व्यवस्था। “जब तक पुलिया नहीं बनेगी, हम चुप नहीं बैठेंगे,” – एक बुजुर्ग ग्रामीण ने कहा।
📍 यह मामला सरकार और प्रशासन के लिए एक चेतावनी है कि विकास के नाम पर की जा रही अनदेखी, मासूमों की जान पर भारी पड़ रही है।