सकरी।
सकरी के मंडी रोड की जर्जर हालत और लगातार हो रही नागरिकों की परेशानी को लेकर आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर मंडी रोड के शीघ्र मरम्मत और विकास की मांग को लेकर आवाज बुलंद की।
कार्यक्रम के दौरान धरना प्रदर्शन के पश्चात तहसीलदार महोदय को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मंडी रोड की खराब स्थिति, जलभराव, गड्ढों और दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं को लेकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया गया तथा त्वरित कार्रवाई की मांग की गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम में कई प्रमुख जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व सांसद छाया वर्मा, पूर्व विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा, पूर्व मंडी अध्यक्ष नारायण कुर्रे, जनपद सदस्य लोकेश बरखा साहू, जनपद सदस्य सारागांव नीलजा मनहरण वर्मा, सरपंच सोनल प्रशांत कुर्रे ,पप्पू बंजारे. प्रशान्त. जागेश्वर. खेम देवांगन. अरुण नरेंद्र सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पूरे कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन भी शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु मौजूद रहा। सभी ने संयुक्त रूप से प्रशासन से शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की मांग की है ताकि नागरिकों को हो रही परेशानियों से राहत मिल सके।