रियासी, जम्मू-कश्मीर | दिनांक 06/06/25
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के सबसे ऊंचे रेल पुल ‘चिनाब रेल ब्रिज’ का भव्य उद्घाटन किया।
यह ऐतिहासिक क्षण रेलवे और देश की कनेक्टिविटी के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा।
समारोह में प्रधानमंत्री के साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। चिनाब नदी पर बने इस पुल की ऊँचाई एफिल टॉवर से भी अधिक है, और यह भारत को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों तक ले गया है।
मुख्य विशेषताएँ:
यह पुल समुद्र तल से लगभग 359 मीटर ऊँचा है, जो इसे दुनिया का सबसे ऊँचा रेलवे ब्रिज बनाता है।
पुल का निर्माण भारतीय रेलवे की यूएसबीआरएल परियोजना के तहत हुआ है, जो कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने का सपना साकार कर रहा है।
पुल का उद्घाटन शिलालेख पर दर्ज है और चार अलग-अलग पट्टिकाओं पर निर्माण से लेकर उद्घाटन तक की जानकारी अंकित की गई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “यह पुल न केवल इंजीनियरिंग की उपलब्धि है, बल्कि देश के विकास और एकता का प्रतीक भी है। अब कश्मीर की कनेक्टिविटी पहले से कहीं अधिक सुलभ और मज़बूत होगी।”
इस भव्य आयोजन के दौरान देशभक्ति के रंग में डूबी फूलों से सजी सजावट, सुरक्षा व्यवस्था और सांस्कृतिक गौरव का भी अद्भुत दृश्य देखने को मिला।