*लोकमाता पुण्य श्लोक रानी अहिल्या बाईं होलकर जी की 300 वीं जयंती समारोह में शामिल हुए -रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहु जी*
रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मां बंजारी मण्डल अंतर्गत होटल एंट्री पॉइंट ट्रांसपोर्ट नगर रावांभाठा बंजारी में भारत की महान वीरांगना,त्याग व न्याय की प्रतिमूर्ति पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होलकर के त्रिशताब्दी 300वीं जन्म जयंती स्मृति अभियान 2025 के अवसर पर में आयोजित “मण्डल कार्यशाला”में शामिल हुए*
जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ.वर्णिका शर्मा जी अपना विचार रखा एवं साहित्य अकादमी के अध्यक्ष श्री शशांक शर्मा जी उपस्थित रहे*
इस कार्यक्रम का आयोजन मां बंजारी मंडल के अध्यक्ष श्री भागीरथी यादव जी के नेतृत्व में बड़े ही हर्षौल्लास के साथ किया गया जिसमें वार्ड 1 से 20 वार्ड तक की जनता उपस्थिति रही एवं नेताप्रतिपक्ष ओमप्रकाश साहू जी ,टीकाराम साहू जी (आदित्य वाहिनी अध्यक्ष), होरीलाल देवांगन (पूर्व मंडल अध्यक्ष),बेदराम साहू (पार्षद), अश्वनी चंद्रे (पार्षद),शकुन डेविड साहू (पार्षद),योगी साहू (वरिष्ठ कार्यकर्ता),गोविंद साहु (प्रदेश अध्यक्ष नवभारत साहित्य मंच), शंकर साहु (जिला अध्यक्ष नवभारत साहित्य मंच),मनीष विश्वकर्मा जी,पदमा चंद्राकर जी, पार्षद शरद साहु, दीपक साहु, गौतम साहु, कृष्णा देवी वर्मा, संतोषी साहु,विकाश शर्मा, केशू चंद्राकर, सुरेंद्र साहु,तेज साहु, भूपेंद्र गायकवाड़, पीतांबर साहु, राजेंद्र साहु, डॉ सरकार मैडम, आदि की भावपूर्ण उपस्थिति में यह कार्यशाला का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में आई दीदी डॉ वर्णिका शर्मा जी ने लोकमाता के जीवनी को बहुत सारगर्भिता से प्रस्तुत किया उनके जीवन के आए दुखों के ,निर्णय लेने की क्षमता को आज की सभी महिलाओं को एक महत्वपूर्ण शिक्षा उनकी कहानी से मिलता है जब निर्णय करना हो तो कोई आपका परिवार या रिश्तेदार नहीं होना उन्होंने उस समय में अनुकरणीय कार्य किए है उनकी जयंती के अवसर में सभी ने लोकमाता पुण्य श्लोक रानी अहिल्या बाईं होलकर को स्तुति किए। उनके जीवनी से सीख भी लिए ।