*19 दिवसीय ऑन लाइन मानस मंथन का हुआ समापन *
समापन दिवस में किया गया भव्य महाआरती का आयोजन
25 को होगा राष्ट्रीय काव्य संगोष्ठी का आयोजन
प्रस्तुति प्रदान करने वाले 33 ज़िलो के 95 मानस मंडलियों में से चयनित मंडली का होगा घोषणा
कल 23 मई को मानस दर्शन जीवन अर्पण छ ग द्वारा आयोजित विराट राष्ट्रीय आन लाइन मानस मंथन प्रतियोगिता सन्नद सम्पन्न हुआ अंतिम दिवस में छ ग के सभी मानस संघों ने अपनी उपस्थिति प्रदान किया 19 दिवसों तक चलने वाली इस विराट आयोजन में पूर्णाहुति पर छ ग से 33 जिलों से 95 मानस मंडलियों ने अपनी सांगीतिक प्रस्तुति एवं भाव पूर्ण व्याख्या कर राम भक्तों को भाव विभोर कर दिया देवलाल सिन्हा अध्यक्ष जिला मानस संघ बेमेतरा ने बताया कि एशिया का ऐसा प्रथम एक मात्र आन लाइन मानस का आयोजक मानस दर्शन छ ग सनातन संस्कृति में गोस्वामी तुलसी दास के संदेशों को जन जन तक पहुंचाने का अनूठा कार्य किया है जिससे समूचा छ ग राम मय हो गया है अंतिम दिवसो में सुयश मानस मंडली अरसनारा पाटन जय बजरंग मानस मंडली जनकपुर,खिलोरा संत् सरोवर मानस परिवार सुन्दरा राजनांदगांव बम्लेश्वरी मानस परिवार कोले गांव कवर्धा आदर्श मानस मंडली,भरचट्टी,बेमेतरा
ने सांगीतिक प्रस्तुति प्रदान किया वही अतिथि के रूप प अर्जुन पूरी गोस्वामी अध्यक्ष राज मानस संघ धमतरी ने मानस दर्शन की भूरी भूरी प्रशंसा किया जगदीश देशमुख जी अध्यक्ष तू मा प्रतिष्ठान ने कहा कि मानस के अप्रतिम समर्पण,लोक मंगल के लिए,लोक जीवन में मानस का लोक व्यापीकरण का अभिनव प्रयत्न वंदनीय है कुहासे और कोलाहल भरे समाज के अंतर्द्वंध को मिटाने ज्ञान,भक्ति और निष्काम कर्म का एक ही दीपक का आलोकित होना पर्याप्त पटल को राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक कवि डॉ मन्नालाल देवदास ने कहा मानस दर्शन मानस के लिए नवाचार का पर्याय है सहित तमाम आशीर्वादको का आशीर्वचन प्राप्त हुआ
25 मई को मंडली की अंतिम चयन सूची को घोषणा होगा मानस दर्शन के संस्थापक दीपक गुहा ने समस्त प्रतिभागी मंडलीयो निर्णायक अतिथियों आशीर्वादको का आभार किया एवं कहा कि आने वाले दिनों में मानस दर्शन एक नई परिकल्पना लेकर आयेगी कार्यक्रम का मधुर संचालन त्रेता चंद्राकर एवं छगन साहू जी ने किया इस अवसर पर के के सिन्हा आर डी साहू नूतन साहू सविता सोन विष्णु साहू आत्मा राम साहू माखन साहू रेणुका साहू मोतीलाल राठौर मैसूल साहू पिंटू पटेल प्रतिभा साहू गजेंद्र वर्मा संजना सिंहा रवीना हितेंद्र साहू महेश्वरी वर्मा रामकुमार प्रजापति बिहारी लाल यादव पुनेश्वर साहू वंदना साहू सहित समस्त प्रकल्प उपस्थित थे