6 मई मंगलवार को बीरगांव में फुटकर व्यापारिक संघ द्वारा आक्रोश रैली
आज 06/05/025 को फुटकर व्यपारीगण बिरगांव के स्थानीय निवासी है, जो कि बिरगांव के मेन रोड बिजली ऑफिस के सामने विगत 08 वर्षो से फुटकर व्यापार कर रहे हैँ, पिछले 02 महीने से हम लोगो की फुटकर दुकानों को हटाकर निगम प्रशासन उन शिक्षित युवाओ को बेरोजगार करने का षडयंत्र कर रहा है , उसी षडयंत्र के चलते निगम प्रशासन व्यवस्था बनाते है कहकर दो माह से घुमा रहा है निगम क्षेत्र पर बहुत स्थान पर विभिन्न दुकाने लगाते है सभी छोड भेदभाव की गंदी राजनीती करते हुए कांग्रेसी महापौर हैँ, काम बंद होने से हम सभी आर्थिक व मानसिक से कमजोर कर रहा परिवार की सदस्यो का भरण पोषण के लिए और कोई विकल्प नही है जिससे हम सभी स्थानीय निवासी तरस्त हैं, इस प्रकार गरीब जनताओं के पेट पे लात मारने का काम नगर निगम महापौर द्वारा किया जा रहा हैँ, जिसके विरोध में हम सभी फुटकर व्यापारी आपने सहपरिवार व नगरवासीओ के साथ आज निगम स्थित महापौर कार्यालय का दिनांक 06/05/2025 को उग्र आंदोलन करते हुए घेराव किये जिसमे निगमायुक्त व तहसीलदार ने ज्ञापन लेते हुए अस्वाशन देते हुए कहा की जल्द महापौर काउंसिलिंग के बैठक पर विषय पर चर्चा कर उसी जगह या अन्य उचित स्थान पर माह के भीतर व्यवस्थापन कर सभी फुटकर व्यापारीयो को गुमटी वितरण कर व्यवस्था दुरुस्त करेगे कहने पर आज का धरना प्रदर्शन का समापन किया गया छाया पार्षद डोमेश देवांगन जी ने चेतावनी देते कहा नियत समय हमारी समस्याओ निदान नही किया गया तो इससे से भी उग्र धरना-प्रदर्शन घेराव किया जाएग ,जिसमे मुख्य रूप से मजदूर गरिब के नेता अऊ वार्ड क्र 05 उरला के पार्षद बेदराम साहू जी, वार्ड क्र 06 के छाया पार्षद धन्नूराम साहू जी, पार्षद खेमलाल साहू जी, विनोद कुमार साहू, अश्वानी जंघेल, तामेश्वर जंघेल, डैनी साहू, लोकनाथ साहू, ओमकार पाण्डेय, विक्की साहू, आनंद शर्मा, दानेश्वर वर्मा, शुभम वर्मा, मयाराम निर्मलकर, शुभम सिंह, प्रतिमा निर्मलकर, लक्ष्मी वर्मा आदि उपस्थित हुए