भारत माला परियोजना मुआवजा घोटाला मे ED की इंट्री…
भू माफिया हरमीत खनुजा ने राजस्व अधिकारियों के साथ सिंडिकेट बनाकर सड़क योजना में 350 करोड़ व राम चन्द्र स्वामी मंदिर की पांच सौ करोड़ की संपत्ति को लूटकर बड़ी संपत्ति बनाई, भू माफिया हरमीत खनुजा व राजस्व अधिकारीयों की संपति का कच्चा चिट्ठा EOW , ACB के निर्देशक अमरेंद्र मिश्रा को सौंप कड़ी कार्यवाही की माँग की.. उन्होंने बताया कि सरकार भू माफियाओं के सिंडिकेट पर कड़ा प्रहार करेगी..हरि वल्लभ अग्रवाल