नई दिल्ली/इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने दावा किया है कि भारत अगले 24 से 36 घंटे में पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई कर सकता है। इस संबंध में उन्होंने देर रात एक आपात प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
नक्सल ऑपरेशन का सातवां दिन: जवानों ने बीयर बोतल में छुपाई गई IED बरामद कर उड़ाई
तरार ने कहा कि पाकिस्तान को विश्वसनीय खुफिया इनपुट मिले हैं, जिनसे संकेत मिलता है कि भारत किसी भी वक्त सैन्य हमला कर सकता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ऐसे किसी भी आक्रामक कदम का निर्णायक जवाब देने के लिए तैयार है। साथ ही भारत को गीदड़भभकी देते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी संप्रभुता की रक्षा करेगा और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी इस स्थिति की गंभीरता को समझने की अपील की।
उधर, भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद हाई लेवल मीटिंग कर सेना को खुली छूट दे दी है। पीएम मोदी ने कहा कि अब सेना टारगेट, समय और तरीका खुद तय करेगी। उन्होंने इस हमले को भारत की संप्रभुता पर हमला करार देते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का वक्त आ गया है।